Winter Electric Blanket: कंपकंपाती ठंड में आपको गर्म रखेंगे ये इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट, फीचर्स और कीमत जान आप भी हो जाएंगे इनके फैन

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 12, 2023, 07:45 AM IST

Electric Blanket, Photo-Amazon

आप Amazon और Flipkart जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से आसानी से इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट्स की खरीदारी कर खुद को गर्म रख सकते हैं.

डीएनए हिंदीः पूरे उत्तर भारत में इस समय भीषण सर्दी का प्रकोप जारी है ऐसे में खुद को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है. ऐसे में लोग अपने लिए वुलेन स्वेटर्स, जैकेट के अलावा रूम हीटर आदि की खरीदारी कर रहे हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहद कमाल का है और आसानी से आपके बेड को भी गर्म कर सकता है. इस प्रोडक्ट का नाम है इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट (Electric Blanket) जो आपको आसानी से इस कंपकंपाती ठंड में गर्मी प्रदान कर सकता है.

ये इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट्स वॉटर और शॉक प्रूफ होते हैं और आपके बेड पर आसानी से फिट होकर आपको गर्मी प्रदान करते हैं. इन्हें आप Amazon और Flipkart जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से आसानी से खरीद सकते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप एमेजन से मात्र 1599 रुपये में खरीद सकते हैं. 

चार हीट कंट्रोल ऑप्शन के साथ आता है यह ब्लैंकेट

इस इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट का नाम  Warmzzz Wool Electric Blanket है जिसे आप एमेजन से खरीद सकते हैं. एमेजन पर दी गई जानकारी के अनुसार यह एक सिंगल बेड ब्लैंकेट है और इसकी साइज 150 x 80 सेंटीमीटर है. इसमें आपको हाई, लो, टॉप और फूट जैसे 4 हीट कंट्रोल ऑप्शन मिलेंगे और यह मल्टी कलर ऑप्शन में मिलेगा. 

इस ब्लैंकेट पर आपको एक साल की वारंटी, 10 दिन की रिटर्न पॉलिसी और फ्री डिलिवरी की सुविधा मिलती है. इसके साथ ही अगर आप इस ब्लैंकेट को  HSBC कैशबैक क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 5 प्रतिशत (1000 रुपये से ज्यादा के शॉपिंग पर अधिकतम 250 रुपये) का कैशबैक भी मिल जाएगा.

आपको बता दें कि ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर और भी कई इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट्स और बेड वॉर्मर मिल जाएंगे जिनकी कीमत 1 हजार रुपये से शुरू हो सकती है. इन सभी ब्लैंकेट्स में से किसी की भी खरीदारी करने से पहले उसके बारे में सबकुछ जान लें और इसके साथ ही इस्तेमाल करने से पहले दिए गए इंस्ट्रक्शन को भी ध्यान से पढ़ें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.