एक गलती और चली गई महिला के आंखों की रोशनी, अगर आपको भी है ऐसे फोन चलाने की आदत तो हो जाएं सावधान

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 10, 2023, 11:30 AM IST

Representational Image

हैदराबाद में एक शॉकिंग केस सामने आया है जिसमें एक महिला के ज्यादा फोन इस्तेमाल करने से उसके आंखों की रोशनी चली गई.

डीएनए हिंदीः स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा बन गया है. जागने से लेकर रात के सोने तक हम लगातार अपने फोन का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है कि फोन स्क्रीन पर ज्यादा टाइम स्पेंड करने से आपके आंखों की रोशनी भी जा सकती है. जी हां आपको पढ़ने में भले ही यह अजीब लगे लेकिन ये सच है कि फोन की स्क्रीन आपको पूरी तरह से अंधा बना सकती है. ऐसा ही एक मामला हैदराबाद में सामने आया है जहां फोन की स्क्रीन देखने से एक महिला के आंखों की पूरी रोशनी चली गई.

30 साल की मंजू नाम की एक महिला के ज्यादा देर तक फोन चलाने से उसके आंखों की रोशनी चली गई. इस बात की जानकारी हैदराबाद के एक डॉक्टर ने दिया है. उन्होंने अपने एक मरीज के केस स्टडी को साझा करते हुए बताया कि कैसे वो'स्मार्टफोन विजन सिंड्रोम (SVS)' से प्रभावित हुई और उसने कैसे अपने विजन को ठीक किया.

डॉक्टर सुधीर ने अपने ट्वीट में कहा, “ऐसे कई मूमेंट्स थे जब वह कई सेकंड के लिए कुछ भी नहीं देख पाई. यह ज्यादातर रात में होता था जब वह वॉशरूम का उपयोग करने के लिए उठती थी. एक नेत्र विशेषज्ञ द्वारा उसकी जांच की गई और उसमें सबकुछ नॉर्मल आया. इसके बाद उसे न्यूरोलॉजिकल जांच के लिए रेफर किया गया.” 

ऐसे गायब हुआ महिला का विजन

डॉक्टर ने अपने ट्वीट में लिखा कि उनके पेशेंट मंजू ने अपने बच्चे की देखभाल के लिए ब्यूटीशियन की नौकरी छोड़ने के बाद दृष्टि बाधित होने के लक्षण विकसित शुरू हो गए थे. इसमें दावा किया गया था कि वह कई घंटों से स्मार्टफोन का उपयोग कर रही थी, जिसमें रात में दो घंटे से अधिक का समय भी शामिल है जब उसके कमरे की लाइट बंद थी.

जब वह डॉक्टर के पास इस समस्या को लेकर पहुंची तो उन्होंने मंजू को दवाएं देने के बजाए उन्हें स्मार्टफोन के इस्तेमाल को कम करने की सलाह दी. डॉक्टर सुधीर ने लिखा कि मंजू इस बात को लेकर चिंतित थी कि उनके दिमाग में कोई गड़बड़ी हो गई है लेकिन बाद में उन्होंने जरूरी चीजों को करने का फैसला किया. मंजू ने कहा कि फोन के इस्तेमाल को कम करने के बजाय उसे पूरी तरह से बंद करने का फैसला किया और जरूरी होने पर ही फोन का इस्तेमाल करने की बात कही.

इन स्टेप्स को फॉलो कर आप भी हो सकते हैं सुरक्षित

एक महीने की फोन के कम इस्तेमाल करने के बाद मंजू का विजन वापस आ गया और रात में भी उनको सही से दिखाई देने लगा. डॉक्टर सुधीर ने लोगों को डिजिटल डिवाइस के इस्तेमाल करने के हर 20 मिनट के दौरन 20 मिनट का ब्रेक लेने की भी सलाह दी. इसके साथ ही उन्होंने फोन का इस्तेमाल करने पर हर 20 मिनट में 20 फिट दूरी पर देखने के लिए कहा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.