Xiaomi lays offs: शाओमी 15% कर्मचारियों की करेगी छंटनी, ले-ऑफ के लिए ये वजहें हैं जिम्मेदार

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 20, 2022, 03:00 PM IST

Xiaomi lays off: शाओमी 15% कर्मचारियों की करेगी छंटनी.

जिन लोगों की नौकरी पर संकट मंडरा रहा है, उनमें से कई लोग हाल ही में कंपनी में शामिल हुए थे. Xiaomi ने दिसंबर 2021 में मेगा हायरिंग शुरू की थी.

डीएनए हिंदी: चीनी स्मार्टफोन निर्माता शाओमी (Xiaomi) कई विभागों के कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है. कंपनी ने ऐलान किया है कि शाओमी (Xiaomi) कंपनी के 15% कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. इसका असर 5,000 से ज्यादा कर्मचारियों पर पड़ने वाला है. चीन (China)  में कोविड संकट (Covid Crisis), इकोनॉमिक स्लोडाउन (Economic Slowdown) और जीरो कोविड पॉलिसी (Zero Covid Policy) जैसी नीतियों की वजह से कई प्रोडक्शन कंपनियां बंद हुईं. रेवेन्यू में भी लगातार गिरावट देखी जा रही है. फोन की मांग भी कम हो रही है. अब 5,000 कर्मचारियों की नौकरियां जाने वाली हैं.

शाओमी की मैन्युफैक्चरिंग भी चीन में होती है. 30 सितंबर तक कुल 35,314 कर्मचारी इस कंपनी में काम कर रहे थे. अब 5,000 कर्मचारियों की छंटनी होने वाली है. शाओमी और बड़े पैमाने पर छंटनी करने की योजना तैयार कर रही है.

Redmi Note 12 Pro इस दिन हो रहा लॉन्च, क्यों हो रहा है इसका इतना बेसब्री से इंतजार, जानें 5 काम की बात

बिक्री में 11 फीसदी हुई है गिरावट

चीनी मीडिया आउटलेट जिएमियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी अपने स्मार्टफोन और इंटरनेट सेवा कारोबार की यूनिट्स में छंटनी करेगी. गिज्मो चाइना की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ विभागों में 75 प्रतिशत तक छंटनी देखी गई है, जबकि अन्य में लगभग 40 प्रतिशत टीमों की कटौती हुई है. कंपनी की बिक्री में 11 फीसदी की गिरावट देखी गई है. इस बीच जो डिमांड कट हो रहा है वो स्मार्टफोन्स की 10% से ज्यादा गिरावट वजह है.

Free Public WiFi का सावधानी से करें इस्तेमाल वरना खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

Xiaomi की छंटनी पर मचा शोर

वीबो, जिओ होंगशू और माईमाई सहित चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शाओमी ले ऑफ को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं. साल 2022 इस कंपनी के लिए अच्छा नहीं रहा है. चीन में कोविड-19 की वजह से लॉकडाउन और  इन स्मार्टफोन्स की कम बिक्री की वजह से लगातार कंपनी घाटे में गई है. अब इस टेक दिग्गज कंपनी ने कर्मचारियों की छंटनी का फैसला किया है.

भारत में अच्छा नहीं है शाओमी का भविष्य

भारत में, Xiaomi को सैमसंग, वीवो, रियलमी और ओप्पो जैसी फोन निर्माता कंपनियों से कड़ी टक्कर मिल रहाी है. शाओमी भले ही बिक्री में टॉप पर कायम है लेकिन लोग दूसरे विकल्पों को तरजीह दे रहे हैं. काउंटरपॉइंट रिसर्च के मुताबिक Xiaomi को अब कड़ी टक्कर मिल रही है. भारतीय बाजार में Xiaomi और Samsung दोनों की बाजार हिस्सेदारी 19 फीसदी है. उनके बाद वीवो 17 फीसदी, रियलमी 16 फीसदी और ओप्पो 11 फीसदी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Xiaomi Job cuts Xiaomi layoffs Xiaomi India Xiaomi sales