Zee Auto Awards 2022: नितिन गडकरी का दावा, आने वाले दिनों में ऑटो सेक्टर में टॉप पर होगा भारत

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 01, 2022, 08:06 PM IST

केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री गडकरी ने कहा कि आने वाले वर्षों में भारतीय मोटर वाहन उद्योग दुनिया में शीर्ष पर होगा.

डीएनए हिंदीः मंगलवार यानी एक नवंबर को साल 2022 में लॉन्च हुई सर्वश्रेष्ठ गाड़ियों को सम्मानित किया गया. यह सम्मान देश के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हाथों किया गया. नितिन गडकरी ने जी ऑटो अवॉर्ड 2022 के कार्यक्रम के दौरान देश के ऑटोमोबिल सेक्टर की कई बातों की ओर ध्यान आकर्षित किया. उन्होंने कहा कि भारत ऑटो सेक्टर में दुनिया का 7वां सबसे बड़ा देश है. जिसके आगे बढ़ने की और भी संभावना है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर उन्होंने इस दौरान और क्या कहा?

भारत दुनिया का 7वां सबसे बड़ा ऑटो मार्केट 
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार उद्यमियों को जिंक-आयन, एल्युमिनियम-आयन और अन्य प्रकार की बैटरी विकसित करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. नितिन गडकरी ने कहा कि हम एसी डबल डेकर बसों के टिकट की लागत कम करने की उम्मीद कर रहे हैं और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए भी सेवाओं को सुलभ बनाना चाहते हैं.  नितिन गडकरी के अनुसार भारत में उद्योग दुनिया में सातवां सबसे बड़ा है और आने वाले वर्षों में और भी बढ़ने की उम्मीद है.

Zee Auto Awards 2022: Hero Xpulse को मिला बाइक ऑफ द ईयर का अवॉर्ड, यहां देखें पूरी डिटेल

टॉप पर होगा भारत 
जी ऑटो अवॉर्ड में चीफ गेस्ट के तौर पर आए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस मौके पर कहा कि सरकार देश में पर्यटन को बढ़ावा देने पर काम कर रही है और महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को सड़क नेटवर्क से जोड़ने की योजना बना रही है. केंद्रीय मंत्री मोटर वाहन उद्योग में चल रहे इनोवेंशंस पर बाते करते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में भारतीय मोटर वाहन उद्योग कुछ वर्षों में दुनिया में शीर्ष पर होगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.