कंपनी इसके 800cc वाले एंट्री लेवल वेरिएंट को एक अप्रैल से बंद कर देगी. इसके अलावा Renault ने अपने सभी कारों को RDE नॉर्म्स के तहत अपडेट कर दिया है. यह उन कंपनियों में से है जिसने सबसे अपने सभी कारों को नए RDE नॉर्म्स के तहत अपडेट किया.
2
Honda Cars India ने चुपचाप भारतीय बाजार में Amaze डीजल की बिक्री बंद कर दी है और इसे वेबसाइट से हटा लिया. अब ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी 1 अप्रैल से Honda WR-V की बिक्री भी बंद कर देगी. हालांकि अभी तक होंडा की ओर से इसको लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है.
3
इस कार को भी 1 अप्रैल से बंद किया जा सकता है. महिन्द्रा की यह कार मार्केट में अब पॉपुलर नहीं है और इसकी ज्यादा बिक्री भी नहीं हो रही है.
4
महिन्द्रा की इस मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) को भारत में इतनी पॉपुलैरिटी नहीं मिली हालांकि इसने भारतीय बाजार में इनोवा को पीछे छोड़ दिया. इसे भी अप्रैल में बंद किया जा सकता है.
5
यह भारत की फाइव स्टार रेटेड कार है लेकिन एमिशन नॉर्म्स को देखते हुए इसके डीजल वेरिएंट को अप्रैल से बंद कर दिया जाएगा.
6
Honda City के पांचवे जेनरेशन वाली कार ने भारतीय बाजार में काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है. ऐसा हो सकता है कि कंपनी चौथे जेनरेशन वाली होंडा सिटी को अप्रैल में बंद कर दे.
7
महिन्द्रा ने दिसम्बर 2022 में ही Alturas G4 की बुकिंग लेनी बंद कर दी थी लेकिन यह कार अभी भी मार्केट में उपलब्ध है और इसे महिन्द्रा की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है.एमिशन अपडेट के कारण कंपनी इसे 1 अप्रैल से बद कर देगी.
8
Honda Jazz भारतीय बाजार में पहली प्रीमियम कारों में से एक थी. इसके नए वर्जन की भारत में आने की कोई खबर नहीं है हालांकि आने वाले कुछ हफ्तों में प्रीमियम हैचबैक बंद कर दी जाएगी.
9
Hyundai इकलौती कंपनी है जो भारत में सभी सेगमेंट में डीजल इंजन वाली कार बेचती है. हालाँकि कंपनी 1 अप्रैल से Hyundai i20 के डीजल वेरिएंट की बिक्री बंद कर देगी. Hyundai ने पहले ही भारतीय बाजार में Grand i10 NIOS और डीजल इंजन वाली Aura सब-कॉम्पैक्ट सेडान की बिक्री बंद कर दी है.
10
RDE नॉर्म्स के कारण मारुति सुजुकी की हैचबैक कार भी भारतीय मार्केट में बंद कर दी जाएगी. हालांकि Maruti Suzuki एक बिल्कुल नए मॉडल पर काम कर रही है जिसे इस साल के अंत में लॉन्च किया जाएगा.
11
निसान इंडिया 1 अप्रैल 2023 तक किक्स मिड-साइज़ एसयूवी को बंद कर देगी. इस कार के बिक्री की बात करें तो यह पहले से ही डाउन है और कंपनी ने पहले ही इस साल के अंत में नई एक्स-ट्रेल और कई अन्य कारों को भारतीय बाजार में लाने की घोषणा कर दी है.
12
कंपनी 1 अप्रैल से Skoda Octavia और Superb की बिक्री बंद करने के साथ स्लाविया और कुशक जैसी नई कारों के साथ भारत 2.0 रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. कंपनी पुरानी कारों को नियमों को पूरा करने के लिए अपडेट नहीं करेगी.