5G Network का करना है इस्तेमाल तो पहले खर्च करने होंगे 15,000 रुपये

भारत में Reliance Jio और Bharti Airtel ने 5G Network की शुरुआत कर दी है लेकिन अभी यह सर्विस कुछ चुनिंदा शहरों तक ही सीमित है.

5G लॉन्चिंग (5G Launch In India) के साथ ही अब लोग यह सोचने लगे हैं कि आखिर कब वे 5G का इस्तेमाल कर पाएंगे. 5G के साथ ही समस्या यह है कि अभी तक इसके प्लान्स किसी भी टेलीकॉम कंपनी (Telecom Companies) ने जारी नहीं किए हैं. ऐसे में एक झटका यह भी है कि 5G इस्तेमाल के लिए लोगों को 5G का फोन (5G Smartphone) भी लेना पड़ेगा. इसकी वजह यह है कि 4G फोन में सॉफ्टवेयर के जरिए किसी भी तरीके से 5G टेक्नोलॉजी (5G Technology) नहीं डाली जा सकती है. ऐसे में अगर आप 5G का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको पहले कम से कम 15 हजार रुपये खर्च करने होंगे.

Best Budget 5G Smartphone

अगर  आप बेस्ट 5G फोन की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है क्योंकि इसमें हम आपको बेस्ट 5 फोन्स के बार में बताने वाले हैं. इनकी खास बात यह है कि ये सभी 15 हजार रुपये के अंदर ही मिल जाएंगे.

Infinix Note 12 5G

Infinix Note 12 5G भी बजट रेंज का बेहतरीन स्मार्टफोन है क्योंकि आप इसे फ्लिपकार्ट से महज 13,999 रुपए में खरीद सकते हैं. इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर के तहत आप 13,300 रुपए की छूट हासिल कर सकते हैं.

POCO M4 Pro 5G

POCO M4 Pro 5G  बजट रेंज में एक बेहतरीन फोन माना जाता है. इसमें 5G के सभी बैंड दिए गए हैं. POCO के इस फोन की MRP 16,999 रुपए है और आप इसे 11% डिस्काउंट के बाद 14,999 रुपए में फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.

Vivo T1 5G Smartphone

Vivo T1 5G भी बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है क्योंकि इस फोन को भी आप आसानी से फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. फोन की MRP 19,990 रुपए है और आप इसे 20% डिस्काउटं के साथ 15,990 रुपए में खरीद सकते हैं. फोन पर एक्चेंज ऑफर के तहत 15,300 रुपए की छूट मिल सकती है. डिस्काउंट फोन की कंडीशन और मॉडल पर भी डिपेंड करता है.

Lava Blaze 5G

हाल ही में लावा ब्लेज 5G  लॉन्च हुआ है जो कि अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन माना जा रहा है. इसमें 5G के सभी जरूरी बैंड्स दिए गए हैं. इसे आप 12000 रुपये से भी कम में फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.