ये हैं साल 2022 के सबसे बेहतरीन मिडरेंज स्मार्टफोन, यूजर्स के बीच रहे पॉपुलर

2022 में 5G नेटवर्क लॉन्च हुआ है जिसके चलते स्मार्टफोन मार्केट में 5G फोन्स ज्यादा खरीदे गए थे.

साल 2022 में बजट से लेकर मिडरेंज तक के स्मार्टफोन मार्केट (Midrange Smartphones) में सैकड़ों नए फोन्स लॉन्च हुए. इस दौरान कुछ ऐसे फोन्स रहे जो कि यूजर्स की जुबान पर सबसे ज्यादा छाए रहे. ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन मार्केट में इनकी खूब डिमांड देखने को मिली. इसके चलते ये फोन्स साल के सबसे बेहतरीन मिडरेंज स्मार्टफोन्स वाली सूची में आ गए. माना जा रहा है कि ये फोन्स अगले साल भी यूजर्स की नजर में रहेंगे. 25,000 रुपये के कीमत (Best Smartphones Under 25,000) में ये फोन्स यूजर्स के लिए बेहतरीन डील माने गए.

Realme 9 Pro+ 5G

2022 के सबसे बेहतरीन रियलमी डिवाइसेज की लिस्ट में यह फोन टॉप पर Realme 9 Pro + में 50MP Sony IMX766 OIS प्राइमरी कैमरा सहित ट्रिपल-रियर कैमरा सिस्टम है. इसके अलावा Realme 9 Pro + में 90Hz AMOLED स्क्रीन मिलती है. फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 920 एसओसी द्वारा संचालित है. फोन 4,500mAh की बैटरी भी पैक करता है जो 60W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. आप Realme 9 Pro+ के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं.

Moto G82 5G

Moto G82  कंपनी की G सीरीज का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन माना जाता है. Moto G82 के फ्रंट में 6.6-इंच 10-बिट pOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर रिफ्रेश होता है और इसमें 360Hz टच सैंपलिंग रेट है. ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ फोन में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी दिया गया है. इसके अलावा Moto G82 में स्नैपड्रैगन 695 SoC चिपसेट, 33W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी और Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है. Moto G82 को आप फ्लिपकार्ट से 19,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं. 

OnePlus Nord CE 2 5G

वनप्लस नॉर्ड सीई 2 5जी फोन में आपको बेहतरीन सॉफ्टवेयर मिलता है. इसमें कम से कम प्री-लोडेड ऐप्स मिलती हैं और यह उपयोग में भी आसान है. कंपनी 25,000 रुपये से कम कीमत वाले फोन पर टॉप-ऑफ-द-लाइन सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस दे रही है. इसमें 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.43 इंच की एमोलेड स्क्रीन है. डिस्प्ले 600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ एचडीआर10+ प्लेबैक को भी सपोर्ट करता है. इसके अलावा, फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर चिपसेट मिलता है.

Redmi K50i

Redmi K50i स्मार्टफोन में Dimensity 8100 SoC  प्रोसेसर दिया हुआ है. Redmi K50i में 5,000mAh बैटरी मिलती है. इसके अतिरिक्त 3.5 मिमी हेडफोन जैक, IP53 रेटिंग और IR ब्लास्टर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. फोन Android 12 अपडेट पर चलता है. इसमें 144Hz IPS डिस्प्ले वाइड दिया गया है, जो व्यूइंग एंगल प्रदान करता है. Redmi K50i का 6GB RAM + 128GB स्टोरेज फिलहाल 23,999 रुपये में आता है.

iQOO Z6 Pro 5G

iQOO Z6 Pro 5G एक शानमदार स्मार्टफोन है. यह रोजमर्रा के कामों और गेमिंग के दौरान बेहतरी परफोर्मेंस देता है. फोन में एचडीआर10+ सपोर्ट और 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस वाला 90 हर्ट्ज एमोलेड डिस्प्ले मिलता है. हुड के तहत इसमें एक 4,700mAh की बैटरी भी है जो 66W फास्ट चार्जरिंग को सपोर्ट करती है. फोन स्नैपड्रैगन 778G SoC से लैस है. iQOO Z6 Pro 5G का 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट वर्तमान में 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है.