Cars Under 5 Lakh: 5 लाख से कम कीमत पर मिल रही हैं ये कारें, देखें ऑप्शन्स

अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम 5 लाख से भी कम की कीमत पर कुछ बेहतर ऑप्शन लेकर आए हैं.

Cars Under 5 Lakh: भारत में कार खरीदारों की तादाद तेजी के साथ बढ़ी है. हालांकि बाजार में प्रीमियम लेवल की कारों के होने के बावजूद भी किफायती कारों का दबदबा कायम है. मारुती सुजुकी इस रेस में अभी भी सबसे आगे है. एक रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर में हर सेकंड एक कार की बिक्री हुई है. भारतीय खरीदानों का तबका अभी भी किफायती कारों की तरफ पूरी तरफ आकर्षित है. जो ग्राहक अपने बजट को लेकर खासा जागरूक हैं वो अभी भी 5 लाख से कम कीमत कि कारों को सर्च करते हैं. अगर आप भी 5 लाख से कम के कीमत पर पर्सनल कार खरीदना चाहते हैं तो यहां हम आपको कुछ ऑप्शन्स बता रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने बजट में कार खरीद सकते हैं.

Maruti Suzuki Alto

इसमें कोई संदेह नहीं है कि मारुती सुजुकी आल्टो भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. पर्सनल यूज करने के लिए लिहाज से यह छोटी हैचबैक कार एक बेहतरीन ऑप्शन है. बजट में मिलने वाली आल्टो कार 800 CC के किफायती पेट्रोल इंजन के जरिए ऑपरेटेड है. इसमें 47.3 BHP की पीक पॉवर और 63 NM की अधिकतम टार्क की क्षमता है. मात्र 3.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) में मिलने वाली यह कार 22.5 kmpl फ्यूल एफिशिएंसी देती है.

Maruti Suzuki Alto K10

मारुती सुजुकी आल्टो K10 एक तरह से मारुती सुजुकी आल्टो का थोड़ा बड़ा रूप है. यह कार भी 800 CC के जरिए किफायती पेट्रोल इंजन के जरिए ऑपरेट होता है. इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह कार CNG वैरिएंट में भी मौजूद है. इसके इस सुविधा की वजह से यह ग्राहकों के बीच खासा पॉपुलर है.

Maruti Suzuki S-Presso

मारुती सुजुकी एस-प्रेसो को अपनी बोक्सी और अपराइट स्टांस की वजह से एक माइक्रो SUV के तौर पर देखा जा सकता है. यह कार छोटी और कॉम्पैक्ट लुक की वजह से काफी पॉपुलर है और जिन शहरों में ज्यादा ट्रैफिक की समस्या रहती है उन शहरों के लिए यह बेहतरीन ऑप्शन है. इसकी एक्स शो रूम कीमत मात्र 4 लाख 25 हजार रुपये है.

Renault Kwid

रीनॉल्ट क्विड भी 5 लाख से कम कीमत की कारों की लिस्ट में एक बेहतर ऑप्शन है. फ्रेंच ऑटोमेकर की यह छोटी हैचबेक 2015 में अपनी स्थापना के बाद से भारत में कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बन गई. स्टाइलिश और आकर्षक डिजाईन के साथ-साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, AMT जैसी अपमार्केट सुविधाओं की मेजबानी ने इसकी अपील को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है. इसकी एक्स शो रूम कीमत मात्र 4 लाख 64 हजार रुपये है.