Best Smartphone Under 15,000: 15 हजार से कम कीमत में मिलेंगे शानदार कैमरे वाले ये स्मार्टफोन्स

Smartphone के युग में यदि आप कम कीमत में एक अच्छे कैमरे वाला फोन चाहते हैं तो हम आपके लिए Best Phone Under 15,000 की लिस्ट लेकर आए हैं.

एक दौर था जब फोटोग्राफी एक महंगी और  जटिल प्रक्रिया मानी जाती थी लेकिन आज के दौर में यही फोटोग्राफी एक चलन बन गई है. ऐसे में लोगों को अलग-अलग स्मार्टफोन के जरिए कैमरे से अपनी सेल्फी से लेकर ग्रुप फोटो तक  लेते हैं. ऐसे में यदि आप एक अच्छे कैमरे की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए अहम है.

15 हजार से कम के कैमरा स्मार्टफोन

दरअसल, फोटोग्राफी के शौकीन आजकल वह सभी लोग हैं जिनके हाथ में स्मार्टफोन है. लोगों के बढ़ते क्रेज़ को देखते हुए स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां भी एक से बढ़ एक कैमरे वाला फोन लॉन्च कर रही है. ग्राहकों की सहूलियत को देखते हुए कंपनी कम दाम में अच्छे कैमरे वाला फोन दे ऑफर कर रही है. अगर आप भी कोई अच्छे कैमरे वाला फोन तलाश कर रहे हैं जिसकी कीमत 15,000 रुपये हो तो आज आपको 5 सबसे बेहतरीन कैमरे वाले फोन दिखाएंगे. 

Redmi Note 10s

Redmi Note 10S में 6.43 इंच का फुल एचडी+ AMOLDED डिस्प्ले दिया गया है. कैमरे के तौर पर रेडमी नोट 10S में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है. इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस नए फोन मे 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी कीमत 13,999 रुपये है जो कि काफी किफायती माना जा रहा है.

Poco M4 Pro

शाओमी का ही सबब्रांड माना जाने वाला POCO M4 Pro में सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. पोको के नए फोन में 64 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल +2 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा. फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी स्नैपर दिया गया है. इस फोन की कीमत 14,999 रुपये है.

Samsung M32

सैमसंग गैलेक्सी M32 में 6.4 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है. कैमरे के तौर पर फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है. फोन का प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है, वहीं इसका दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है. तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है. फोन का सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसकी कीमत 11,749 रुपये है.

Techno Camon 17

टेक्नो कैमॉन 17 में 6.8 इंच का फुल HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है. कैमरे के तौर पर इस फोन 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल और दो मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए गए हैं. सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का AI कैमरा मौजूद है जो डुअल फ्लैश के साथ आता है. पावर के लिए टेक्नो कैमॉन 17 में 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसकी कीमत 13,999 रुपये है.

Moto G30

मोटो जी30 में 64 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप है. फोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल कैमरा, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल के सेंसर भी हैं. इसके रियर कैमरे में नाइट विज़न, एचडीआर, पोर्ट्रेट मोड, कटआउट, सिनेमैटोग्राफ, पैनोरमा, लाइव फिल्टर जैसे मोड दिए गए हैं. फोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है. इसकी कीमत 10,999 रुपये है.