Best SUV Cars: देश में सबसे ज्यादा बिकती हैं ये 10 एसयूवी कारें, सामने आए हैरान करने वाले आंकड़े

हाल ही लोकप्रिय Best SUV Cars के आंकड़े जारी किए गए हैं जिसमें 10 कारों के नाम हैं और ये भारत में सबसे ज्यादा बिकती हैं.

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 05, 2022, 08:30 PM IST

1

टाटा नेक्सन (Tata Nexon) पिछले महीने देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है. Tata Motors ने मई 2022 में सब-4 मीटर SUV की 14,614 यूनिट्स बेचीं, जबकि पिछले साल इसी महीने में इसकी 6,439 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. एसयूवी ने सालाना आधार पर 126.96% की बिक्री वृद्धि दर्ज की. टाटा नेक्सॉन सिर्फ सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी ही नहीं, बल्कि अब सबसे ज्यादा बिकने वाली पैसेंजर व्हीकल की लिस्ट में भारत का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है.

2

महिंद्रा की पॉपुलर एसयूवी XUV700 और XUV300 इन पापुलर कारों में शामिल हैं. Mahindra ने मई 2022 में XUV700 की 5,069 यूनिट्स और XUV300 की 5,022 यूनिट्स बेचीं हैं.

3

भारत में किआ की पहली गाड़ी सेल्टोस मई 2022 में 5,953 इकाइयों की कुल बिक्री के पापुलर कारों की लिस्ट में हैं. एसयूवी ने 39 फीसदी की सालाना बिक्री वृद्धि दर्ज की. किआ ने मई 2021 में सेल्टोस की 4,277 यूनिट बेची थीं.

4

हुंडई वेन्यू और किआ सॉनेट की मई 2022 में टॉप 10 बिकने वाली एसयूवी की लिस्ट में शामिल रही हैं. हुंडई ने मई 2022 में वेन्यू की 8,300 यूनिट बेचीं, जबकि पिछले साल इसी महीने में 4,840 यूनिट बेची थीं। दूसरी ओर, किआ ने पिछले महीने सोनेट की 7,899 यूनिट बेचीं, जबकि मई 2021 में 6,627 यूनिट बेचीं हैं.

5

मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा (Maruti Vitara Brezza) मई 2022 में 10,312 गाड़ियों की बिक्री हुई. इस सब -4 मीटर एसयूवी की बिक्री में 289.43% की वृद्धि दर्ज की है. अब कंपनी 30 जून को नई ब्रेजा को लॉन्च करने जा रही है. उम्मीद है कि नए मॉडल से मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री में और सुधार देखने को मिलेगा.

6

हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) मई में टॉप 10 बिकने वाली एसयूवी की लिस्ट में शामिल है. हुंडई ने मई 2021 में 7,527 के मुकाबले पिछले महीने 10,973 क्रेटा गाड़ियों की बिक्री की, जिसमें 45.78% की सालाना बिक्री वृद्धि दर्ज की गई है.

7

टाटा पंच (Tata Punch) मई 2022 में टॉप 10 बिकने वाली एसयूवी की सूची में दूसरा टाटा प्रोडेक्ट है और यह चौथे स्थान सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बनी है. पंच की पिछले महीने कुल 10,241 गाड़ियों की बिक्री हुई है.

8

महिंद्रा की बेहद पॉपुलर एसयूवी बोलेरो की बिक्री में 149.27% की भारी वृद्धि दर्ज हुई है. कंपनी ने इस गाड़ी की मई 2022 में 8,767 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने इस गाड़ी की 3,517 यूनिट्स की बिक्री की थी.