trendingPhotosDetailhindi4032332

Budget Smartphone: 11GB की रैम और 7000mah की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ ये किफायती फोन

Budget Smartphone की तलाश कर रहे लोगों के लिए हाल में एक बेहतरीन फोन लॉन्च हुआ है.

अगर आप एक कम बजट में एक पावरफुल फीचर्स वाला फोन (Budget Smartphone) खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. इसकी वजह यह है कि चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो (Tecno) ने हाल ही में एक बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसमें कई अहम और प्रीमियम फीचर्स भी हैं तो यह फोन आपके लिए एक अच्छी  डील हो सकता है.

1.Tecno का नया स्मार्टफोन

Tecno का नया स्मार्टफोन
1/8

दरअसल, टेक्नो 11GB तक रैम, 7000mAh, 50MP मेगापिक्सल कैमरा और बड़े डिस्प्ले वाला सस्ता फोन भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है. कंपनी का दावा है कि ये सेगमेंट का पहला फोन है, जिसमें 7000mAh मिल रही है.



2.कैसा है फोन का कैमरा

कैसा है फोन का कैमरा
2/8

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेंसर हैं, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, पोर्ट्रेट शॉट्स के लिए 2MP का डेप्थ सेंसर और AI लेंस है. सेल्फी और वीडियो चैट के लिए f/2.0 अपर्चर और डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ फ्रंट में 8MP का स्नैपर है.



3.पिछले महीने लॉन्च हुआ था फोन

पिछले महीने लॉन्च हुआ था फोन
3/8

कंपनी के इस फोन का नाम Tecno Pova 3 है जिसे पिछले महीने कंपनी ने फिलीपींस में लॉन्च किया है, जहां इसकी शुरुआती कीमत 13 हजार रुपये के लगभग हो सकती है.



4.क्या हो सकती है कीमत

क्या हो सकती है कीमत
4/8

फिलीपींस में फोन के दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। जहां Tecno Pova 3 के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत PHP 8999 (लगभग 13,200 रुपये) और 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत PHP 9399 (लगभग 13,800 रुपये) है. फोन इको ब्लैक, इलेक्ट्रिक ब्लू और टेक सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.



5.क्या होंगे इसके फीचर्स

क्या होंगे इसके फीचर्स
5/8

इस फोन में 6.9-इंच की FHD+ IPS LCD डिस्प्ले 1080x2460 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और सेल्फी स्नैपर के लिए वॉटरड्रॉप नॉच के साथ है. यह मीडियाटेक हीलियो G88 चिप और माली-G52 जीपीयू से लैस है.



6.रैम बढ़ाने का विकल्प

रैम बढ़ाने का विकल्प
6/8

गौरतलब है कि इस फोन में 6GB LPDDR4x रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में 5GB वर्चुअल रैम का फीचर भी है, यानी फोन की रैम जरूरत पड़ने पर 11GB तक बढ़ जाएगी.
 



7.पावरफुल है बैटरी

पावरफुल है बैटरी
7/8

फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 11 पर बेस्ड HiOS कस्टम स्किन पर चलता है और 7000mAh की बैटरी पैक करता है. अमेजन लिस्टिंग के अनुसार बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. कंपनी का दावा है कि फोन में 53 दिन का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा.



8.मिलेंगी ये सभी सुविधाएं

मिलेंगी ये सभी सुविधाएं
8/8

कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac, ब्लूटूथ 5, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और एनएफसी शामिल हैं। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 मिमी ऑडियो जैक और FM रेडियो है.



LIVE COVERAGE