PMV EaS-E: जुलाई में लॉन्च होगी सबसे सस्ती ईवी कार, सिंगल चार्ज पर देगी 200 किमी की रेंज

ईवी सेगमेंट को मिल रहे प्रोत्साहन के बीच PMV EaS-E भारत में ईवी युग के लिहाज से एक अहम कार साबित हो सकती है.

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 08, 2022, 11:00 PM IST

1

यह 70 किमी प्रति घंटे की शीर्ष गति के साथ रोजमर्रा के उपयोग के लिए पूरी तरह से इलेक्ट्रिक स्मार्ट माइक्रोकार है. ईएएस-ई (ईज़ी के रूप में उच्चारित) 'इको-फ्रेंडली और सस्टेनेबल इलेक्ट्रिक' वाहन के लिए एक संक्षिप्त शब्द है. 

2

ईएएस-ई एक बार चार्ज करने पर 200 किमी की रेंज के साथ आएगा. कार में 10 kWh की लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी होगी. कंपनी का कहना है कि पीएमवी ईएएस-ई को तीन वेरिएंट में पेश किया जाएगा जिसमें दावा की गई रेंज 120 किमी से लेकर 200 किमी प्रति चार्ज तक होगी, जो वैरिएंट पर निर्भर करता है. 

3

ईएएस-ई को परिवेश के तापमान के आधार पर 4 घंटे से भी कम समय में 220 वी 15 ए के नियमित घरेलू आउटलेट से चार्ज किया जा सकता है. उच्च या निम्न तापमान पर चार्ज करने से चार्जिंग समय और चार्ज प्रतिधारण प्रभावित होगा. कंपनी का दावा है कि वाहन के उपयोग के आधार पर बैटरी सेल  की उम्र 5-8 साल की होगी.

4

कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार दो सीटों वाले ईएएस-ई की 160 किलोमीटर रेंज वाले वेरिएंट की कीमत लगभग 4 से 5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है. पीएमवी इलेक्ट्रिक ने 2,000 रुपये की वापसी योग्य राशि के लिए ईजी-ई के लिए ऑनलाइन बुकिंग लेना शुरू कर दिया है. वर्तमान में, सबसे किफायती यात्री EV राइट Tata Tigor EV है, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये से ऊपर है. 

5

कार में एक पूर्ण-टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, और एक फ्री-माउंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसी आधुनिक सुविधाएं भी मिलती हैं. इस कार की कुछ टॉप-लाइन विशेषताएं हैं. फीचर्स के लिहाज से इसमें चलाने के लिए अलग अलग मोड मिलेंगे. क्रूज कंट्रोल, रिमोट पार्किंग सहायता, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, रिमोट कीलेस एंट्री जैसे अत्याधुनिक फीचर्स मिलेंगे.
 

6

नई PMV Ease-E को नई पीढ़ी के वैश्विक माइक्रो इलेक्ट्रिक वाहनों जैसे Citroen AMI और MG E200 की तर्ज पर डिज़ाइन किया गया है. यह 13 इंच के पहियों पर चलेगी.इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिमी इसमें सेल्फ ब्रेकिंग सिस्टम भी है. इसका कर्ब वेट 575 Kgs है.