लैपटॉप से फोन चार्ज करना सही या गलत, जानें ये जरूरी बातें

काम के दौरान लोग लैपटॉप से मोबाइल को चार्ज कर लेते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि लैपटॉप से मोबाइल चार्ज करना सही है या नहीं.

अनामिका मिश्रा | Updated: Nov 02, 2024, 02:03 PM IST

1

एक्सपर्ट्स की मानें तो हां लैपटॉप से मोबाइल चार्ज किया जा सकता है, लेकिन कुछ शर्तों के साथ.
 

2

USB पोर्ट से मोबाइल चार्ज किया जा सकता है लेकिन USB पोर्ट 2.0 की जगह USB पोर्ट 3.0 से ज्यादा तेज चार्जिंग होगी. 
 

3

लैपटॉप के कुछ मॉडल्स में शटडाउन करने के बाद भी चार्जिंग पोर्ट ऑन रहता है. ऐसे में अगर आपका लैपटॉप इस फीचर को सपोर्ट करता होगा तभी आपका फोन चार्ज होगा. 
 

4

लैपटॉप की USB पोर्ट से चार्जिंग धीमी हो सकती है, ऐसे में मोबाइल के USB पोर्ट का इस्तेमाल करें. 
 

5

अगर लैपटॉप और मोबाइल दोनों चार्जिंग पर लगे हुए हैं तो ज्यादा हीट पैदा हो सकती है, ऐसे में लैपटॉप को ठंडी जगह पर रखें और बारी-बारी से चार्ज करें.