WhatsApp पर भेज रहे फर्जी शादी के कार्ड, जानें कैसे साइबर ठग कर रहे बैंक अकाउंट खाली

WhatsApp: शादियों का सीजन शुरू हो गया है. इस सीजन में बहुत से लोगों के पास WhatsApp पर शादी का कार्ड आते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि साइबर ठग शादी के कार्ड के माध्यम से ठगी को अंजाम दे रहे हैं. आइए जानते हैं कैसे.

आकांक्षा सिंह | Updated: Nov 19, 2024, 10:18 AM IST

1

शादियों के सीजन में साइबर ठग WhatsApp पर फर्जी शादी के कार्ड भेजकर लोगों को धोखा दे रहे हैं. इन कार्ड्स के जरिए वे APK फाइल भेजते हैं, जिससे आपके बैंक खाते तक पहुंच बना लेते हैं.

2

साइबर ठग APK फाइल के जरिए आपकी डिवाइस पर कंट्रोल पा लेते हैं. जैसे ही आप यह फाइल खोलते हैं, वह ऑटोमेटिकली इंस्टॉल हो जाती है और साइबर अपराधियों को आपके फोन के सारे एक्सेस मिल जाती है.

3

इस फाइल के इंस्टॉल होते ही हैकर्स आपके फोन के मेसेज, OTPs और अन्य फाइनेंशियल डेटा तक पहुंच सकते हैं, जिससे आपकी वित्तीय जानकारी चोरी हो सकती है.

4

जब साइबर अपराधी आपके फोन का कंट्रोल प्राप्त कर लेते हैं, तो वे आपके बैंक खाते से अनधिकृत ट्रांजैक्शंस कर सकते हैं. इस तरह से आपका पैसा चोरी हो सकता है.

5

अगर आपने APK फाइल खोली है, तो तुरंत उसे डिलीट कर दें. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर फोन का इंटरनेट ऑफ कर दें और बैंक में जाकर खाते को फ्रीज़ करवा लें.