Google Photos : AI की मदद से बनेगी आपकी बेस्ट फोटोज की एलबम

Google Photos ऐप में 'Best of 2021' मेमोरीज फीचर बनाएगा आपकी साल भर की यादों की एलबम

साल 2021 अपने आखिरी पड़ाव पर है. ऐसे में इस साल से जुड़ी सारी यादें आंखों के सामने आ रही हैं. इन यादों को बेहद खूबसूरत तरीके से पेश करने के लिए Google ने  अपने  Google Photos ऐप में 'Best of 2021' मेमोरीज फीचर को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. इसमें आपकी साल भर की सबसे बेस्ट फोटो नजर आएंगी. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर आधारित इस कलेक्शन में साल भर में आपकी अपलोड की गई फोटोज नजर आएंगी. 
 

9To5 Google की रिपोर्ट

9To5 Google रिपोर्ट की मानें तो अगर आप Google Photos ऐप में फोटो स्टोर कर रहे हैं तो आपको इसमें 'Best of 2021' मेमोरी कलेक्शन नजर आ सकता है. मेमोरीज ऑटो जनरेट सेव हो जाती हैं.

'Best of 2021' फीचर

'Best of 2021' फीचर गूगल फोटोज के मेमोरीज फीचर के आने के कुछ ही समय बाद आया है. फिलहाल मेमोरीज फीचर ऑटोमेटिकली आपके खास मौकों और दिवाली, होली जैसे खास त्योहारों से जुड़े पलों को कलेक्ट कर सलेक्टिड फोटोज की एलबम और वीडियो बनाता है. 
 

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस करेगा फोटो सलेक्ट

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) की मदद से ऐप का ये फीचर इस साल के जनवरी महीने से आपकी सेव की गई या बैकअप ली गई फोटोग्राफ सलेक्ट करेगा और जब आप ऐप डाउनलोड करेंगे तो आपकी बेस्ट फोटोज का कलेक्शन दिखेगा. 
 

Google Photos मोबाइल ऐप पर उपलब्ध

'Best of 2021' मेमोरी कलेक्शन अभी बहुत बड़े स्तर पर उपलब्ध नहीं है. ये खास तौर पर Google Photos मोबाइल ऐप के लिए ही उपलब्ध है. ये मेमोरीज फीचर Google Photos वेब और Nest Hub पर भी मौजूद है. इस साल गूगल ने मेमोरीज कलेक्शन की संख्या को काफी बढ़ा दिया है. 

बैकअप बंद होने के बाद भी दिखेगा कलेक्शन

अगर आपने Google Photos ऐप पर फोटोज का बैकअप लेना बंद कर दिया है तो भी ये संभावना है कि आपका कोई फोटो कलेक्शन टॉप पर नजर आए.