Hotwav W10 Rugged Smartphone: महज 8,000 रुपये में मिलिट्री ग्रेड के साथ आता है यह स्मार्टफोन, जानिए क्या हैं इसके अहम फीचर्स

यह एक ऐसा स्मार्टफोन है जो कि मिलिट्री ग्रेड से सर्टिफाइड है. इसे दुर्लभ स्थितियों में भी आसानी से प्रयोग किया जा सकता है.

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 26, 2022, 08:15 PM IST

1

इसमें HD + रेज्योलूशन वाली स्क्रीन दी गई है. फोन में क्वाड कोर प्रोसेसर मिलता है. इसकी सेल 27 जून से होगी. हालांकि, ब्रांड ने इस डिवाइस को भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया है.

2

इस स्मार्टफोन को ब्रांड ने सिंगल कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. Hotwav W10 के 4GB RAM + 32GB स्टोरेज को कंपनी ने 139 डॉलर (लगभग 11 हजार में लॉन्च किया है लेकिन सेल में यह फोन 8,000 रुपये में मिल रहा है. 

3

खास बात है इसका अर्ली बर्ड ऑफर. 27 जून को हैंडसेट कीमत पर मिलेगा. ये ऑफर 1 जुलाई तक रहेगा. भारत में फोन लॉन्च होगा या नहीं इसकी कोई जानकारी नहीं है.

4

Hotwav W10 में आपको 6.53-inch का HD+ (720x1,600 pixels) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें यूजर्स को MediaTek Helio A22 प्रोसेसर मिलता है. हैंडसेट 4GB RAM और 32GB स्टोरेज के सिंगल वेरिएंट में आता है. स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं.

5

ब्रांड की मानें तो इस फोन पर 28 घंटे लगातार वीडियो देखा जा सकता है. फोन 18W की वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसमें रिवर्स चार्जिंग का भी फीचर मिलता है. हैंडसेट MIL-STD810H सर्टिफाइड है. 

6

ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन में 13MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 15000mAh की बैटरी दी गई है.

7

मिलिट्री ग्रेड के साथ आने वाला यह फोन IP69K रेटिंग वाला है. इसमें GPS, GLONASS, Beidou Galileo का सपोर्ट मिलता है. स्मार्टफोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर रियर साइड में मिलता है.