'Phishing URL' से कैसे हैकर करते हैं ठगी, समझें यहां

‘फिशिंग यूआरएल’ शब्द से ज्यादातर लोग वाकिफ होंगे. दरअसल यह एक तरह का फ्रॉड लिंक है. यह ईमेल या मैसेज के तौर पर भेजा जाता है.

नेहा दुबे | Updated: May 25, 2022, 06:58 PM IST

1

हैकर क्विज में इनाम जीतने के नाम पर डिवाइस पर मैसेज या ईमेल भेजते हैं जिसमें फिसिंग यूआरएल का लिंक होता है.

2

केवाईसी अपग्रेड के मैसेज के साथ रजिस्ट्रेशन के लिए आने वाला लिंक भी फिशिंग यूआरएल होता है जिसके जरिए आपकी जानकारी जुटाई जा सकती है.

3

बैंक के नकली ऐप को डाउनलोड करने के लिए आने वाले मैसेज भी फिशिंग यूआरएल होते हैं. इन्हें बिलकुल नहीं खोलना चाहिए.

4

कई बार फर्जी शॉपिंग वेबसाइट्स पर shopping के नाम पर आकर्षक ऑफर के मैसेज भेजे जाते हैं.

5

जॉब रजिस्ट्रेशन के मैसेज साथ आने वाले लिंक के साथ भी आने वाले यूआरएल से बचना जरूरी है.