How to safe your data: अगर फोन हो गया है चोरी तो परेशान नहीं हों, अपनाएं यह तरीका

अगर आपका फोन चोरी हो जाता है तो यहां हम आपके फोन को सुरक्षित करने के लिए कुछ उपाय बता रहे हैं.

क्या आपने सोचा है कि अगर आपका फोन चोरी हो जाए तो आपका अकाउंट खाली हो सकता है. इंडिया जब से दिगिता इंडिया में बदला है तब से डिजिटल पेमेंट में बढ़ोतरी हुई है. आज हम सभी डिजिटल पेमेंट के लिए Paytm, PhonPe से लेकर Gpay तक का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि अगर आपका फोन चोरी हो जाता है तो कैसे आप अपने फोन के डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं.

अपने SIM card को ब्लॉक करें

अगर आपका फोन चोरी या गुम हो जाता है तो सबसे पहले अपने फोन नंबर का गलत इस्तेमाल होने से बचाने के लिए नंबर का ब्लॉक करें.  सिम कार्ड को ब्लॉक (SIM card block) करने का मतलब है फोन में मौजूद हर उस ऐप को ब्लॉक करना जिसे OTP के जरिए एक्सेस किया जा सकता है. बता दें कि आप दोबारा से नए सिम कार्ड पर वही पुराना नंबर ले सकते हैं.

UPI पेमेंट को निष्क्रिय करवाएं

जैसे ही आपका फोन चोरी होता है सबसे पहले UPI Payment को डीएक्टिवेट करें. इससे चोर आपके ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं तक नहीं पहुंच पायेगा.

मोबाइल बैंकिंग सर्विसेज को बंद करें

फोन चोर आसानी से आपके बैंक डिटेल्स की जानकारी ले सकते हैं इसलिए सबसे बैंक सर्विसेज को तुरंत बंद करवा दें. इससे आपका अकाउंट खाली होने से बच जाएगा.

सभी Mobile Wallets को ब्लॉक करें

मोबाइल वॉलेट्स ने जिंदगी को काफी आसान कर दिया है लेकिन अगर आपका फोन गलत हाथों में चला जाता है तो Google Pay और Paytm जैसे मोबाइल वॉलेट आपके लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं. इसलिए जितनी जल्दी हो संबंधित ऐप के हेल्प डेस्क पर संपर्क करके इसके एक्सेस पर रोक लगवा दें.  

FIR दर्ज करवाएं

एक बार इन सभी स्टेप्स को पूरा करने के बाद तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर FIR दर्ज करवाएं. FIR दर्ज करवाने के बाद इसकी कॉपी ले लें. अगर आपके फोन का गलत इस्तेमाल होता है तो यह कॉपी सबूत के तौर पर आपके लिए उपयोगी साबित होगी.