Honda ने लॉन्च की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली Sedan Car, बुकिंग के लिए 6 महीने की वेटिंग

Honda City आज भी भारतीय बाजार मे एक लोकप्रिय गाड़ी है जिसे में ईवी और हाइब्रिड मोड में लॉन्च कर दिया है.

भले ही इस दौर में कितनी ही नई गाड़ी आ गई हों लेकिन भारत में आज भी होंडा सिटी का जलवा है. आज भी होंडा सिटी सबसे पसंदीदा सिडान मानी जाती है. शायद यही वजह है कि होंडा इसे लगातार अपग्रेड कर रही है. इसी कड़ी में अब होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली सेडान होंडा सिटी ईःएचईवी हाइब्रिड (Honda City e-hev) लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 19.49 लाख रुपये है. 

Honda City की 6 महीने की वेटिंग

होंडा सिटी की दीवानगी का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि लॉन्च के तुरंत बाद ही ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स कंपनी को मिल रहा है और अभी से इस कार पर 6 महीने तक की लंबी वेटिंग ग्राहकों को मिलेगी. आलम ये है कि अगर आज आप इस कार को बुक करते हैं तो दिवाली 2022 तक इसकी डिलीवरी मिलेगी. कार में दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक 21,000 रुपये टोकन देकर इसे बुक कर सकते हैं.

तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध

आपको बता दें कि जहां स्टैंडर्ड होंडा सिटी को तीन वेरिएंट्स - V, VX और ZX में बेची जा रही है, वहीं सिटी ईःएचईवी सिर्फ बेस वेरिएंट V और टॉप मॉडल ZX में पेश किया गया है. इसके अलावा होंडा कार्स इंडिया ने हाइब्रिड सिस्टम सिर्फ पांचवी जनरेशन सिटी के साथ उपलब्ध कराया है. 

तीन ड्राइविंग मोड के साथ आती है Honda City

वहीं प्रीमियम सेडान की चौथी जनरेशन अबतक केवल पेट्रोल इंजन के साथ बेची जा रही है. कार को तीन ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं जो ईवी, हाइब्रिड और पेट्रोल हैं. इन मोड्स को रोटरी नॉब से बदला जा सकता है जिसकी मदद से कार पूरी तरह इलेक्ट्रिक पावर से भी चलाई जा सकती है.

26.5 KM का माइलेज देती है Honda City

नई होंडा सिटी ईःएचईवी के साथ 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर नेचुरली ऐस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो इस बार लिथियम-आयन बैटरी पैक से चलने वाली इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आया है. कार का इंजन 124 बीएचपी ताकत और 253 एनएम पीक टॉर्क बनाता है जिसमें से 127 एनएम टॉर्क कार के पेट्रोल इंजन से मिलता है. हाइब्रिड सिस्टम मिलने के बाद कार का माइलेज पहले के मुकाबले 40 % बढ़ गया है और अब नई सिटी ईःएचईवी 26.5 किमी/लीटर का माइलेज देती है. ये आंकड़ा कार का वजन 110 किग्रा बढ़ने के बाद मिला है. कार के सभी पहियों में अपडेटेड डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं.

क्या है गाड़ी के फीचर्स

कार में इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी लगने से इसके बूट स्पेस में कुछ कमी आई है और होंडा सिटी ईःएचईवी में आपको 410 लीटर लगेज स्पेस मिलेगा, सिटी के स्टैंडर्ड मॉडल में ये बूट स्पेस बढ़कर 506 लीटर हो जाता है. दिखने में नई कार सामान्य सिटी जैसी ही है और इसके केबिन की डिजाइन में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि टेको मीटर की जगह अब नए हाइब्रिड मीटर ने ले ली है जिसमें इलेक्ट्रिक पावर पर चलने की जानकारी मिलती है.