trendingPhotosDetailhindi4029737

iPhone की खराब बैटरी लाइफ से हैं परेशान तो आज ही अपनाएं ये बेहतरीन टिप्स

iPhone यूजर्स कुछ आसान सी टिप्स अपनाकर अपने फोन की बैटरी लाइफ बढ़ा सकते हैं.

स्मार्टफोन कंपनियों का जिक्र करने पर यदि सबसे बेहतरीन फोन बनाने वाली कंपनी की बात आती है तो वो Apple ही है. इसके iPhone को लोगों द्वारा सबसे अधिक पसंद किया जाता है लेकिन इसकी बैटरी लाइफ से लोग अकसर परेशान रहते हैं. एप्पल के फोन सबसे अधिक पावरफुल होते हैं लेकिन बैटरी लाइफ के मामले में पीछे रह जाते है. खास बात यह है कि कंपनी बैटरी की क्वालिटी और कपैसिटी को लेकर कुछ खास जानकारी नहीं देती है. ऐसे में यदि आप भी कुछ ऐसी ही परेशानी से जूझ रहे हैं तो यह आपके काम की खबर हो सकती है.

1.जल्दी क्यों खत्म होती है iPhone की बैटरी?

जल्दी क्यों खत्म होती है iPhone की बैटरी?
1/6

दरअसल लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि आखिर इतनी जल्दी क्यों कम होती है तो हम आपको बता दें कि वैसे तो कई कारण हो सकते हैं लेकिन iPhone की बैटरी के डिस्चार्ज होने का एक प्रमुख कारण फोन में डाउनलोड किए गए ऐप्स हैं.



2.मत डिलीट करें ऐप्स

मत डिलीट करें ऐप्स
2/6

ये ऐप्स फोन की मेमोरी तो लेते ही हैं साथ ही फोन की बैटरी भी ड्रेन करते हैं. बैटरी लाइफ को बढ़ाने के लिए अब इन ऐप्स को डिलीट तो नहीं किया जा सकता लेकिन हम आपके लिए कुछ ऐसे ट्रिक्स लेकर आए हैं जिनको फॉलो करके आप फोन की बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते हैं.



3.सेटिंग्स में करें बदलाव

सेटिंग्स में करें बदलाव
3/6

सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स खोलें, फिर ‘जनरल’ पर क्लिक करें और ‘बैकग्राउंड ऐप रिफ्रेश’ के ऑप्शन को ऑफ कर दें. इसके बाद फिर सेटिंग्स के मेन पेज पर जाएं फिर ‘बैटरी’ पर जाकर ‘ऑप्टिमाइज्ड बैटरी लाइफ’ के ऑप्शन को ऑन कर दीजिए और इस तरह आपके फोन की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज नहीं होगी. 



4.ऑटो ब्राइटनेस का करें इस्तेमाल

ऑटो ब्राइटनेस का करें इस्तेमाल
4/6

वहीं अगली ट्रिक भी फायदेमंद हो सकती है.  अपने iPhone को हमेशा ‘ऑटो-ब्राइटनेस’ पर रखें. इस फीचर से फोन आस-पास की लाइट के हिसाब से ब्राइटनेस लेवल्स को एडजस्ट कर लेगा और इस तरह कम बैटरी लेगा.



5.एडजस्ट करते रहें ब्राइटनेस

एडजस्ट करते रहें ब्राइटनेस
5/6

खास बात यह है कि यदि आप ज्यादातर आउटडोर या इनडोर में  रहते है तो आप उसके अनुसार मैनुअली क्योंकि बार-बार फोन ऑन करने पर ब्राइटनेस सेंसर के जरिए एडजस्ट होगी और लगातार इसे एक्टिवेट करने पर बैकग्राउंड में बैटरी तेजी से ड्रेन होगी. ऐसे में अगर आप ‘ऑटो-ब्राइटनेस’ फीचर का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो आप फोन की ब्राइटनेस को कम रख सकते हैं. ये आपके लिए ज्यादा मददगार साबित होगा.



6.बंद रखें ये फीचर

बंद रखें ये फीचर
6/6

इसके अलावा आपक iPhone में एक ‘रेज टू वेक’ फीचर होगा जिसके बारे में शायद आपको पता न हो. इस फीचर को ऑफ करने से भी आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते हैं. आपके फोन की सेटिंग्स में ‘डिस्प्ले और ब्राइटनेस’ के ऑप्शन में आपको यह फीचर मिल जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.



LIVE COVERAGE