trendingPhotosDetailhindi4040345

iQoo 9T: स्नैपड्रैगन के सुपरफास्ट प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा ये स्मार्टफोन, कैमरा भी होगा बेहद खास

iQoo 9T एक ऐसा स्मार्टफोन है जो कि परफॉर्मेंस और कैमरे के मामले में बेहतरीन माना जा रहा है. वहीं अब इसकी लॉन्चिंग डेट भी सामने आ गई है.

चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड Vivo मुख्यतौर कैमरा सेंट्रिक माना जाता है.  वहीं उसका सब ब्रांड iQOO परफॉर्मेंस के लिहाज से बेहतरीन माना जाता है. ऐसे में अब  iQOO के एक नए स्मार्टफोन में  परफॉर्मेंस और कैमरा दोनों ही बेहतरीन देने वाला है. यह फोन iQOO 9T  माना जा रहा है जिसके जल्द ही भारत में लॉन्च होने की संभावनाएं भी जताई जा रही है. लीक्स में फोन के फीचर्स की भी जानकारी सामने आई हैं. 

1.iQOO 9T Launch Date

iQOO 9T Launch Date
1/8

iQoo 9T  स्मार्टफोन पिछले काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है. iQOO 9 सीरीज का यह अपकमिंग स्मार्टफोन जुलाई महीने में लॉन्च हो सकता है,लॉन्चिंग की तारीख को लेकर संभावनाएं हैं कि फोन 28 जुलाई को लॉन्च होगा. 



2.iQOO 9T Processer

iQOO 9T Processer
2/8

लीक्स के मुताबिक iQoo 9T फोन भारत में लॉन्च होने वाले उन स्मार्टफोन में से एक होगा. वहीं फोन में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा जो कि अब तक का सबसे तेज प्रोसेसर माना जा रहा है.



3.iQoo 9T Storage

iQoo 9T  Storage
3/8

iQOO 9T दो वेरिएंट पेश किए जा सकते हैं जिसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज और 12GB RAM और 256GB स्टोरेज ऑप्शन शामिल होंगे. हालांकि फोन में मेमोरी कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया है.



4.iQOO 9T 5G Camera

iQOO 9T 5G Camera
4/8

इसके अलावा, iQOO 9T 5G फोन के बैक पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है. इस फोन के बैक कैमरा में 40x डिजिटल जूम का सपोर्ट मिलेगा. इसके साथ फोन के कैमरा मॉड्यूल में Vivo’s V1+ imaging chip की ब्रांडिंग भी देखी गई है. आपको बता दें कि यह चिप वीवो के कई प्रीमियम स्मार्टफोन्स में देखी गई है.ऐसे में यह माना जा रहा है कि फोन बेहतरीन कैमरे वाला होगा. 



5.iQOO 9T Design

iQOO 9T Design
5/8

वहीं अब फोन का डिजाइन भी सामने आ गया है. फोन के बैक पर BMW Motorsport जैसा डिजाइन देखा गया है जिसमें तीन कलर ब्लू, ब्लैक और रेड कलर की स्ट्राइप मौजूद है लेटेस्ट लीक में फोन का ब्लैक वेरिएंट भी देखने को मिला था.



6.iQOO 9T Price Range

iQOO 9T  Price Range
6/8

वहीं  बड़ी बात यह है कि कंपनी  का यह स्मार्टफोन सबसे सस्ते 8प्लस जेन 1 प्रोसेसर के साथ आने वाला फोन माना जा रहा है. लीक्स के मुताबिक फोन की कीमत 50,000 रुपये के करीब हो सकती है. 



7.iQOO 9T Gaming Performance

iQOO 9T Gaming Performance
7/8

लंबे गेमिंग सेशन के दौरान फोन को हीट से बचाने के लिए यह फोन Liquid Cooled VC के साथ आ सकता है. इसके अलावा, फोन में 120Hz E5 AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. फोटोग्राफी के लिए आइकू 9टी फोन 50MP GN5 रियर कैमरे के साथ आएगा.



8.iQOO Camera Chipset

iQOO Camera Chipset
8/8

जानकारी के मुताबिक iQOO 9T की एक शक्तिशाली चिपसेट, अच्छे कैमरे और बेहतर चार्जिंग स्पीड  होने की बातें निकल कर आ रही हैं. ऐसे में यूजर्स को परफॉर्मेंस और  कैमरे  का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा. 



LIVE COVERAGE