कितने समय तक उपयोग करना चाहिए Smart Phone, जरूर जान लें

आजकल स्मार्टफोन आम लोगों की जरूरत बन चुका है. हर काम के लिए लोगों को फोन की जरूरत पड़ती है.

अनामिका मिश्रा | Updated: Oct 22, 2024, 12:47 PM IST

1

क्या आपको स्मार्टफोन की लाइफ के बारे में पता है. आज हम आपको बताएंगे कि कितने समय में अपना स्मार्टफोन बदल लेना चाहिए.
 

2

Apple कंपनी का कहना है जब फोन की सेल बंद हुए पांच साल या फोन को सात साल से ज्यादा हो जाते हैं तो ऐसे स्मार्टफोन को विंटेज कैटेगरी में डाल दिया जाता है
 

3

Apple अपने पुराने मॉडल्स को obsolete कर देता है. हालांकि मोबाइल कंपनियां कभी भी इस बारे में कस्टमर्स को नहीं बताती हैं. 
 

4

बाजार में कई कंपनियां ऐसी होती है जो पांच साल तक सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट देती है. 
 

5

यानी कि अगर आपके फोन को पांच साल से ज्यादा हो चुके हैं तो वह आउटडेटेड हो चुका है.
 

6

कुछ कंपनियां सात साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट देती हैं. ऐसे में जैसे ही कंपनियां अपडेट देना बंद कर दें तो आप अपना फोन चेंज कर लें.