MG Electric Car: सिंगल चार्ज में 300 KM की रेंज देगी एमजी की ये इलेक्ट्रिक कार, देखिए कैसा होगा इसका डिजाइन

MG Electric Car को लेकर खुलासा हुआ है कि कंपनी की कार अगले साल पहली छमाही में आ सकती है जिसकी सीधी टक्कर टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कारों से होगी.

वैकल्पिक ऊर्जा को लेकर वैश्विक स्तर पर एक अभियान छिड़ा हुआ है और ऑटोमोबाइल  कंपनियां भी  इस अभियान को लेकर नए तकनीकों के साथ अपनीा इलेक्ट्रिक कारों और वाहनों का ऐलान कर रही है और अब MG  इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने ऐलान किया है कि वो साल 2023 में अपनी मशहूर कार Wuling Air EV  को भारत में लॉन्च करेगी तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर इस कार की खासियतें क्या है.

MG Electric Car Launching

MG Motor India अपनी अपकमिंग माइक्रो इलेक्ट्रिक कार को भारत में 2023 की पहली छमाही में लॉन्च करेगी. इसके अलावा यह भी अनुमान लगाया गया है कि नई MG इलेक्ट्रिक कार को जनवरी 2023 में ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) में भी दिखाया जाएगा. MG India भारत में पहले से Wuling Almaz को MG Hector के नाम से बेचती आ रही है. 

MG Electric Car Features

अब इसके फीचर्स की बात करें तो अभी आधिकारिक तौर पर कंपनी ने इस ईवी को लेकर कोई बड़ा ऐलान नहीं किया है लेकिन यह माना जा रहा है कि भारत में आने वाली छोटी MG EV के इंटीरियर में ड्यूल-टोन सेट-अप हो सकता है. कार का इंटीरियर का मुख्य आकर्षण हो सकता है कि जहां ट्विन 10.25-इंच की स्क्रीन है. इसके अलावा इसमें AC वेंट स्क्रीन के ठीक नीचे दिए जा सकते हैं.

MG Electric Car Range

जानकारी के मुताबिक इंडोनेशिया में यह कार दो रेंज ऑप्शन में उपलब्ध होगी. Wuling Air EV का स्टैंडर्ड रेंज वर्जन 200 km की रेंज देने का दावा करता है, जबकि एक्सटेंडेड रेंज मॉडल 300 km की रेंज का दावा करता है.

MG Electric Car Competitor

यह माना जा रहा है कि यदि भारत में भी यह कार इन्हीं ऑप्शन के साथ आती है, तो यह Tata X-Press T EV और Tata Tigor EV को टक्कर देगी, जिनकी रेंज क्रमश: 165 KM और 306 KM के करीब की है. 

MG Electric Car Battery Technology

सूत्रों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए वूलिंग एयर ईवी सिंगल मोटर सेट-अप के साथ आती है जो दो पावर ऑप्शन से लैस है जो कि 30kW और 50kW हैं और इसमें लिथियम-आयरन-फॉस्फेट बैटरी पैक मिलता है.