Microsoft Copilot का नया इंटरफेस, अब चुटकियों में पाएं दुनियाभर की खबरें

Microsoft Copilot: Microsoft ने अपने AI प्लेटफॉर्म Copilot के वेब वर्जन में एक नया इंटरफेस दिया है. इसके साथ ही नए फीचर्स को भी शामिल किया है. जो लोग AI-powered chatbot का इस्तेमाल करते हैं वो जान लें Copilot के नए इंटरफेस और फीचर के बारे में

| Updated: Oct 04, 2024, 10:32 AM IST

1

Microsoft Copilot एक तरह का AI- संचालित सहायक है. यह Microsoft 365 ऐप्स में काम करता है. साथ ही ये आपके दैनिक कार्यों में काफी मदद करता है. ये चैटबैट चुटकियों में आपके लिए काम करता है. 

2

Microsoft Copilot में कुछ दूसरे ब्लॉकिस भी मौजूद हैं. इसके अंदर कुछ सवालों को शामिल किया गया है, जो हमेशा कई लोग पूछतें हैं. इसके नए फिचर्स में एक नया चैटबॉट भी दिया गया है, जहां आप  हिंदी और इंग्लिश में सवाल पूछ सकते हैं. 

3

वहीं इसमें हिंदी  इस्तेमाल करने पर ये कई सवालों के जवाब डिटेल्स में नहीं दे पाता है, लेकिन अंग्रेजी में जब इससे सवाल पुछे जाते हैं तो यह डिटेल्स में जानकारी देता है.

4

इसके सर्च बार में  यूजर्स को माइक का आइकन भी दिया गया है. इसकी सहायता से  यूजर्स बहुत ही आसानी से बातचीत भी कर सकते हैं. बता दें कि इसके लिए आपको  साइनअप करना जरूरी है. उसके बाद ही यह काम करता है. 

5

इसमें आपको सर्चबार के साथ ही प्लस का भी आइकन मिलेगा. इसपर जाकर आप आसानी से इमेज, वीडियो और अन्य सपोर्टेड डॉक्यूमेंट को अपलोड कर सकते हैं. इसके अलावा ये आपको चैटबॉट से एनालाइज करने को भी कह सकता है. इसमें आपको स्क्रीन रीडिंग का भी ऑप्शन मिलेगा. यूजर्स इसमें आसानी से मोबाइल और लैपटॉप स्क्रीन मौजूद कंटेंट को सुन सकेंगे.