Snapdragon के 8Gen 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ ये स्मार्टफोन, देखिए तस्वीरें

Moto Edge X30 ने नए प्रोसेसर के साथ धांसू फीचर्स वाला प्रीमियम फोन लॉन्च किया है.

डीएनए हिंदीः मोटोरोला ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Moto Edge X30 हाल ही में लॉन्च किया है. इसे मोटोरोला का अब तक का सबसे धांसू फोन माना जा रहा है. वहीं Snapdragon 8gen Processer के साथ आने वाला पहला फोन होने के कारण ये फोन आकर्षण का विषय बना हुआ है.  फोन के कैमरे से लेकर बैटरी तक के फीचर्स इसे अन्य स्मार्टफोन्स से अलग बनाते हैं. 

तगड़ा है प्रोसेसर

Moto Edge X30 की सबसे खास बात इसका प्रोसेसर है. इसमें Snapdragon 8gen Processer दिया गया है. इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला ये पहला स्मार्टफोन है जो कि इसे दूसरे स्मार्टफोन से अलग है. इसके साथ ही फोन में LPDDR5 RAM दी गई है. 

ट्रिपल कैमरा सेटअप

Moto Edge X30 में ट्रिपल रियर कैमरा सेट दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल OmniVision's OV50A40 का है जिसके साथ OIS सपोर्ट भी मिलता है. इसके साथ फोन में 50 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है. खास बात ये भी है कि फोन में 60 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है.

5G कनेक्टिविटी से हैं लैस

5G कनेक्टिविटी से हैं लैस

दमदार प्रोसेसर और कैमरे के बाद यदि फोन के कनेक्टिविटी की बात करें तो Moto Edge X30 में कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4GLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.2, GPS/A-GPS, NFC और USB Type-c पोर्ट शामिल हैं. 

सभी सेंसर्स से है लैस

इसके अलावा सेंसर्स के मामले में Moto Edge X30 में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद है। आपको बता दें कि फोन एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ भी आता है. 

फास्ट चार्जिंग के साथ दमदार बैटरी

इन सब चीजों को पावर देने वाली की बात करें तो Moto Edge X30 में 5,000 mah की बैटरी दी गई है. इसके साथ ही 68W TurboPower फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. 

क्या होगी Moto Edge X30 की कीमत 

ये फोन फिलहाल चीन में लॉन्च हुआ है. उस हिसाब से हम आपको फोन की कीमत बता सकते हैं. Moto Edge X30 स्मार्टफोन की कीमत चीन में CNY 3,199 (लगभग 38,000 रुपये) है, यह कीमत फोन के 8 GB रैम + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इनके अन्य वेरिएंट्स की कीमत बेस वेरिएंट से अधिक है.