कंपनी का ये नया फोन यूरोप में पेश किया गया है और ये G सीरीज़ का हिस्सा है. फिलहाल कंपनी ने इस फोन की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन कहा जा रहा है कि भारत में इस फोन की कीमत 20,000 रुपये से कम की होगी. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि मोटो G82 5G के बेस मॉडल की कीमत 21,400 रुपये (6जीबी रैम ऑप्शन) है.
2
मोटो G62 5G को कंपनी ने ग्रेफाइट और ग्रीन कलर में पेश किया है. इस फोन की सबसे खास बात इसका 120Hz का डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल कैमरा और पावरफुल बैटरी है. कंपनी ने मोटो G62 5G को मिड-रेंज फोन बताया है.
3
इसमें 6.5 इंच का फुल HD+ रेजोलूशन है, जो कि 1080×2400 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है. इसका स्क्रीन 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें स्नैपड्रैगन 480 Plus SoC मिलता है. ये फोन 4जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.
4
इसके फ्रंट में होल-पंट कटआउट मिलता है. इसके बेज़ल काफी पतले हैं. फोन में स्टोरेज एक्सपैंशन का ऑप्शन है, जिसे माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
5
कैमरे के तौर पर मोटो G62 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर, 8 मेगापिक्सल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मोटो के नए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है.
6
पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 20W के टर्बो पावर फास्ट चार्जिंग के साथ आता है. ये फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक भी मिलता है. ये डॉल्बी एटमॉस के सपोर्ट के साथ आता है, और इसमें डुअल स्पीकर्स हैं. नीचे की तरफ इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है.