Mercedes E-Class से भी महंगा है LG का यह नया टीवी, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

LG ने भारत में अपने नए टीवी लॉन्च किए है. खास बात यह है कि सबसे बड़े मॉडल की कीमत मर्सिडीज की कार से भी ज्यादा है.

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 25, 2022, 08:36 PM IST

1

कंपनी के इन लेटेस्ट टीवी की शुरुआती कीमत 89,990 रुपये है. लॉन्च होने वाला सबसे महंगा टीवी एक OLED Rollable TV है और इसकी कीमत 75 लाख रुपये है.

2

कंपनी OLED TV 2022 की रेंज में कई नए फीचर दे रही है. इन टीवी में नया ऐल्फा 9 जेन 5 इंटेलिजेंट प्रोसेसर दिया गया है. ये नए टीवी खास पिक्चर ऐल्गोरिद्म के साथ आते हैं. LG OLED G2 सीरीज के टीवी 55 इंच और 65 इंच मॉडल में आते हैं.

3

वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने C2 सीरीज को नए 42  इंच वेरिएंट में पेश किया है. इस सीरीज में पहले से 97 इंच, 83 इंच, 77 इंच, 65 इंच, 55 इंच और 48 इंच के टीवी मौजूद हैं.

4

LG 2022 OLED TV में नया वेब ओएस 2022 दिया गया है। यह नया वेब ओएस कई सारे पर्सनलाइजेशन ऑप्शन ऑफर करता है. इसके अलावा नए ओएस में रूम टू रूम शेयर फीचर भी मिलता है. इस फीचर की मदद से यूजर वाई-फाई से अपने फेवरिट कॉन्टेंट को घर में एक टीवी से दूसरे टीवी पर प्ले कर सकते हैं. 

5

LG इन टीवी में दमदार पिक्चर क्वॉलिटी के लिए प्रीसिजन डीटेल के साथ डॉल्बी विजन IQ दे रहा है. यह डॉल्बी विजन कॉन्टेट के अडिशनल फीचर्स को अनलॉक करता है. इतना ही नहीं, सिनेमाहॉल जैसा साउंड ऑफर करने के लिए इनमें डॉल्बी ऐटमॉस सपोर्ट भी दिया गया है.

6

नए टीवी गेमिंग के लिए भी काफी शानदार हैं. कंपनी इनमें गेम ऑप्टिमाइजर मेन्यू दे रही है. यह स्पेशल गेमिंग फीचर और प्रीसेट्स को चुनने का मौका देता है. टीवी में आपको NVIDIA G-SYNC फीचर दिया गया है. इसकी मदद से यूजर VRR सपोर्ट करने वाले गेमिंग प्लैटफॉर्म्स के गेम्स का लुत्फ उठा सकते हैं.