Noise i1 स्मार्ट आईवियरको 5,999 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है. इस डिवाइस को ऑनलाइन gonoise.com से खरीदा जा सकता है. ये लिमिटेड एडिशन डिवाइस है. इस वजह से स्टॉक लिमिटेड ही हैं.
2
कंपनी ने बताया है कि Noise i1 स्मार्ट आईवियर को भारत में ही बनाया गया है. यानी ये मेड इन इंडिया डिवाइस है. इस डिवाइस में मोशन एस्टिमेशन, मोशन कंपंसेशन, कॉलिंग के लिए माइक्रोफोन, मैग्नेटिक चार्जिंग, हैंड्स फ्री वॉयस कंट्रोल और दूसरे फीचर्स दिए गए हैं.
3
कनेक्टिविटी के लिए Noise i1 में Bluetooth वर्जन 5.1 का सपोर्ट दिया गया है. कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज पर 9-घंटे तक इसकी बैटरी चलती है. इस स्मार्ट ईआवियर में फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है.
4
कंपनी ने बताया है कि 15 मिनट चार्ज करने पर ये 120 मिनट तक का म्यूजिक प्लेबैक देता है. इस स्मार्टवियर में मल्टी-फंक्शन टच कंट्रोल्स दिए गए हैं. इससे यूजर्स कॉल को एक्सेप्ट या रिजेक्ट करने के अलावा म्यूजिक को मैनेज कर सकते हैं या वॉयस असिस्टेंट एक्टिवेट कर सकते हैं.
5
कंपनी का दावा ये ग्लास आपको UV रे और लैपटॉप यूज करते समय ब्लू लाइट फिल्टर से भी बचाता है. इसमें वॉटर और स्पॉलश रेसिस्टेंट के लिए IPX4 रेटिंग दी गई है.