Realme Pad X : इस दिन लॉन्च होगा रियलमी का जबरदस्त टैबलेट, 5G के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

Realme Pad X 26 जुलाई को लॉन्च होने वाला है जो कि कंपनी का एक बेहतरीन टैबलेट माना जा रहा है और कंपनी ने इसे पहले ही चीन में लॉन्च कर रखा है.

डीएनए हिंदी: भारत रियलमी पैड एक्स (Realme Pad X) की लॉन्चिंग डेट आखिरकार सामने आ गई है और कंफर्म हुआ कि भारत में टैब 26 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. 5जी टैबलेट रियलमी पैड X एक प्रीमियम मिड-रेंज सेगमेंट का टैब होगा. इसे 26 जुलाई को दोपहर 12:30 बजे लॉन्च किया जाएगा. कंपनी के मुताबिक रियलमी पैड X एक अल्ट्रा-स्लिम डिज़ाइन का होगा, जो कि स्नैपड्रैगन के 6nm 5G प्रोसेसर से लैस होगा.

Realme Pad X Launched In China

रियलमी के इस टैबलेट को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है, इसलिए इसके फीचर्स के बारे में कई बातें सामने आ चुकी हैं.रियलमी के आने वाले इस नए टैबलेट में 10.95 इंच की WUXGA+ फुल व्यू डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 84.6% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और 450 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है.

Realme Pad X Launched In China

रियलमी के इस टैबलेट को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है, इसलिए इसके फीचर्स के बारे में कई बातें सामने आ चुकी हैं.रियलमी के आने वाले इस नए टैबलेट में 10.95 इंच की WUXGA+ फुल व्यू डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 84.6% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और 450 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है.

Realme Pad X Storage

Realme Pad X वेरिएंट में 6 जीबी की रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज दी जाती है. इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के ज़रिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

Realme Pad X Camera

कैमरे के तौर पर इस टैबलेट के रियर में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है. सेल्फी के लिए इस टैब में 8 मेगापिक्सल का सेंसर मिलेगा, जो 105 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू  के साथ आएगा. ध्यान देने वाली बात ये है कि इस टैबलेट को फिजिकल कीबोर्ड और रियलमी मैग्नेटिक स्टाइलस के साथ भी चलाया जा सकता है.

Realme Pad X Battery

खास बात ये है कि Realme Pad X में पावर के लिए 8,340mAh की बैटरी दी जाएगी, जो कि 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. कनेक्टिविटी की बात करें तो इस टैब में Wi-Fi, ब्लूटूथ, 3.5mm हेडफोन जैक, जीपीएस, डॉल्बी एटमॉस और USB Type-C पोर्ट मिलेंगे.