PM Modi के सुरक्षा काफिले में शामिल हुई नई Mercedes-Maybach 650, जानें इसके सारे फीचर्स

PM Narenda Modi के सुरक्षा काफिले में शामिल हुई Mercedes-Maybach 650. जानें क्या हैं इस कार के खास फीचर्स...

| Updated: Dec 28, 2021, 02:29 PM IST

1

12 करोड़ रुपये की  Mercedes-Maybach 650 अब प्रधानमंत्री के सुरक्षा काफिले में शामिल है. इसे 2019 में ही लॉन्च किया गया था. ये भारत के सबसे महंगे वाहनों में से भी एक है. 
 

2

Mercedes-Maybach 650 गार्ड VR10 लेवल प्रोटेक्शन के साथ लेटेस्ट फेसलिफ्टेड मॉडल है. जो किसी प्रोडक्शन कार में दिया गया अब तक का सबसे अधिक प्रोटेक्शन है. इस कार में गोलियों का कोई असर नहीं होता है. इसमें सवार लोग महज 2 मीटर की दूरी पर होने वाले 15 किलोग्राम तक के टीएनटी विस्फोट से भी सुरक्षित रह सकते हैं.
 

3

मर्सिडीज-मेबैक S650 गार्ड 6.0 लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन से चलती है. इसके व्हील्स भी पंचर प्रूफ हैं. कार की अधिकतम गति 160 किमी प्रति घंटा है. कार की बॉडी और खिड़कियां कठोर स्टील कोर बुलेट का सामना कर सकती हैं. इसे धमाका प्रूफ वाहन (ERV) रेटिंग भी मिली है. 
 

4

बीते सालों में कई तरह के वाहन भी प्रधानमंत्री के सुरक्षा कवर का हिस्सा बने हैं. इसमें BMW 7 सीरीज भी शामिल है. बदलते वक्त के साथ Mahindra Scorpio से लेकर Range Rover और  Land Cruiser तक पीएम मोदी के सुरक्षा काफिले में शामिल हो चुकी हैं.