Samsung Galaxy Z Flip 4: 50 एमपी के कैमरे और ड्युअल स्क्रीन के साथ लॉन्च होगा सैंमसंग का फोल्डेबल स्मार्टफोन

Samsung 10 अगस्त को अपने लॉन्च इवेंट में जबरदस्त फोन लॉन्च करने वाला है जिसमें सबसे अहम गैजेट्स कंपनी के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स होंगे.

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 26, 2022, 09:18 PM IST

1

Samsung द्वारा लॉन्च से पहले इन स्मार्टफोन्स से जुड़ी लीक रिपोर्ट्स आने लगी हैं. कुछ रिपोर्ट्स में इनके मुख्य स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं तो कुछ में इनके डिजाइन का जिक्र किया गया है जिसने लोगों की दिलचस्पी फोन के प्रति और ज्यादा बढ़ा दी है.

2

Samsung Galaxy Z Flip 4 में 6.7-inch का AMOLED डिस्प्ले हो सकता है जिसे आप बीच से फोल्ड कर सकेंगे. इसमें 1.9-inch का सेकेंडरी AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है. मेन स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट और सेंटर पंच होल कटआउट के साथ आ सकती है.

3

खबरों के मुताबिक सैमसंग का यह डिवाइस Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 प्रोसेसर पर काम करेगा. इसमें 512GB तक स्टोरेज और 12GB RAM मिल सकता है. फोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड OneUI 4.0 के साथ आएगा.

4

इस फोन को पावर देने के लिए 4400mAh की बैटरी दी जाएगी जो 25W की चार्जिंग सपोर्ट करेगी. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसका मेन लेंस 50MP का होगा. इसके अलावा 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 10MP का टेलीफोटो सेंसर मिलेगा.

5

रिपोर्ट्स की मानें तो हैंडसेट तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हो सकता है. इसके 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 87,900 रुपये हो सकती है. वहीं फोन का 256GB स्टोरेज वेरिएंट लगभग 94,400 रुपये की कीमत पर आ सकता है.

6

इसके अलावा बात यदि टॉप वेरिएंट करें तो इसका प्राइस लगभग 1,04,200 रुपये हो सकता है. हालांकि अभी भारत में इस डिवाइस की कीमत की जानकारी नहीं है लेकिन यह माना जा रहा है कि फोल्डेबल फोन्स की कीमत सैमसंग इतनी ही रख सकती है.