Sell Used Smartphone: अगर आप भी बेचने वाले हैं अपना पुराना स्मार्टफोन तो ध्यान रखें ये अहम बातें

फोन बेचने या एक्सचेंज करने से पहले आपको अपने फोन की सारी डिटेल्स डिलीट कर देना चाहिए और इस दौरान कुछ खास बातों का भी ध्यान रखना चाहिए.

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 21, 2022, 06:04 PM IST

1

अगर आपने नया फोन ले लिया है तो दूसरा फोन आपके काम का नहीं रह जाएगा लेकिन इसे बेचने से पहले या किसी को देने से पहले कुछ चीजें आपको जरूर डिलीट कर देनी चाहिए.

2

आपको यह सुनिश्चिचत करना होगा कि आपके मोबाइल में जितने भी फोटोज़ हैं, वो डिलीट की जाएं क्योंकि ये डिटेल्स आपके लिए मुसीबत हो सकती है. फोन को बेचने से पहले आपकी गैलरी पूरी तरह से खाली हो. ड्राइव में मौजूद सभी फोल्डर्स को चैक करें कि कहीं कोई फोटो रह तो नहीं गई. वॉट्सऐप गैलरी, फेसबुक गैलरी और एलबम पर विशेष ध्यान दीजिए.

3

अपना फ़ोन बेचने से पहले इनमें उपलब्ध सभी पेमेंट ऐप को अनइस्टॉल कर लें. इससे कोई भी आपके खाते से पैसे नहीं निकाल पाएगा. इनमें पेटीएम, फोन पे, गूगल पे या फिर अन्य कुछ ऐप्स हो सकती हैं. तो फोन के बेचने से पहले इस तरह की तमाम ऐप्स रिमूव कर लें.

4

अक्सर हम अपने फ़ोन में हमारे जरूरी डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस रखते हैं. कई बार हम अपने पासवर्ड भी फोन में नोट कर लेते हैं. इसलिए फोन बेचने से पहले इन्हें भी डिलीट कर लें, जिससे कोई भी इनका गलत उपयोग ना कर सके.

5

अपना फ़ोन बेचने से पहले इनमें उपलब्ध सभी तरह से सोशल मीडिया ऐप जैसे वॉट्सअप, फेसबुक, ईमेल और इंस्टाग्राम हटाने से कोई भी आपके सोशल मीडिया को हैक नहीं कर पाएगा और ना ही इनका गलत इस्तेमाल कर पाएगा.

6

अपने पुराने फ़ोन से हर तरह से जरूरी चीज़ें अपने नए फ़ोन या लैपटॉप में कॉपी कर लें. इसके बाद सेटिंग में जाकर अपने पुराने फ़ोन को फैक्टरी डेटा रिसेट कर दें. इस प्रक्रिया को करते समय इरेज ऑल (Erase All) का विकल्प भी चुन लें. इससे आपका फ़ोन एकदम नए जैसा खाली हो जाएगा.