पुराना Smartphone बेचने से पहले जरूर करें ये काम वरना बढ़ सकती है परेशानी
पुराने स्मार्टफोन का डेटा आपके लिए मुसीबत का सबब बन सकता है इसलिए फोन बेचने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.
डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 30, 2022, 07:36 AM IST
फोन को रीसेट करने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि आपका स्मार्टफोन पूरा चार्ज हो और आप रीसेट करते समय फोन को चार्जिंग पर लगाएं रखें. अब अपने स्मार्टफोन में सेटिंग्स खोलें और उसमें ‘सिस्टम’ ऑप्शन को सिलेक्ट करें. इसमें ‘रीसेट’ को सिलेक्ट करें और फिर ‘ईरेज ऑल डेटा’ (फैक्ट्री रीसेट) पर क्लिक करें. अगर मांगा जाता है तो अपना पिन फीड करें और फिर इसके बाद फोन अपने आप फैक्ट्री रीसेट कर देगा.
अगर आप रिकवरी मोड का इस्तेमाल करते हुए अपने स्मार्टफोन को फैक्ट्री रीसेट करना चाहते हैं, तो ऐसा भी किया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन को स्विच ऑफ करें और फिर पावर और वॉल्यूम बटन को तब तक एक साथ प्रेस करें जब तक स्क्रीन स्टार्ट नहीं हो जाती है. आपको अपनी आंखों के सामने स्टार्ट वर्ड वाली स्क्रीन दिखेगी जो पावर, वॉल्यूम और नैवीगेशन इन्स्ट्रक्शन की ओर इशारा कर रही होगी. आपको बता दें कि यहां आपको सिलेक्ट करने के लिए पावर बटन का इस्तेमाल करना होगा और नैविगेट करने के लिए वॉल्यूम बटन को यूज करना होगा.
जब तक आपको अपनी स्क्रीन पर ‘रिकवरी मोड’ का ऑप्शन नहीं दिखाई देता है, वॉल्यूम का नीचे वाला बटन दबाते रहें. पावर बटन की मदद से जैसे ही आप रिकवरी मोड को सिलेक्ट करेंगे, आपका स्मार्टफोन अपने आप रीस्टार्ट हो जाएगा. इसके बाद पावर बटन को प्रेस करके रखिए और फिर इसी के साथ वॉल्यूम का ऊपर वाला बटन दबाइए. फिर वॉल्यूम बटन का इस्तेमाल करते हुए ‘वाइप डेटा’ या ‘फैक्ट्री रीसेट’ को सिलेक्ट करें और कन्फर्म करें. इस तरह आपका फोन फैक्ट्री रीसेट हो जाएगा जिसके बाद आप अपने सिस्टम को रीबूट कर सकते हैं.