बम की तरह फट सकता है Smartphone, ये हैं फोन में आग लगने के मुख्य कारण
स्मार्टफोन के ब्लास्ट होने की कई खबरें सामने आई हैं. ऐसे में अब यूजर्स को कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए.
| Updated: Apr 17, 2022, 10:02 AM IST
1
स्मार्टफोन को चार्ज करते समय केवल कंपनी का ब्रांडेड चार्जर ही इस्तेमाल करें. थर्ड पार्टी चार्जर या फिर कोई लोकल चार्जर से फोन की बैटरी बहुत जल्दी खराब हो सकती है और इस तरह बैटरी में आग लग सकती है. साधारण चार्जर से मोबाइल के ब्लास्ट होने की खबरें कई बार आ चुकी है.
2
हमारे स्मार्टफोन्स वैसे यो कई सारे काम एक साथ कर सकते हैं लेकिन गेमिंग और मल्टी-टास्किंग से फोन का प्रोसेसर बहुत जल्दी गर्म होता है जिससे उनमें आग लग सकती है. जैसे इंसानों को रेस्ट चाहिए होता है वैसे ही आपके स्मार्टफोन को भी आराम दिया करें. स्मार्टफोन में कूलिंग के फीचर्स होते हैं लेकिन ज्यादा गर्म होने पर वो भी काम करना बंद कर सकते हैं.
3
स्मार्टफोन को संभालकर रखना काफी जरूरी है. अगर आपसे आपका स्मार्टफोन गिरता रहता है तो हम आपको बता दें कि सामने से फोन में भले ही कुछ न हो, फोन की बैटरी पर इसका असर जरूर पड़ सकता है जिसके प्रभाव काफी बुरे हो सकते हैं. इसकी वजह यह है कि गिरने से बैटरी में केमिकल रिएक्शन हो सकते हैं जो कि ब्लास्ट की वजह बन सकते हैं.
4
यदि आपका फोन डायरेक्ट हीट में रहता है तो यह स्मार्टफोन के लिए काफी हानिकारक हो सकता है और ये एक अहम कारण है जिससे स्मार्टफोन की बैटरी आग पकड़ लेती है. ज्यादा समय तक अपने फोन को गर्मी वाली जगह पर न रखें, ये खतरनाक साबित हो सकता है.
5
कई लोग अपने स्मार्टफोन को तब चार्ज करते हैं जब हम रात में सोते हैं. रात भर फोन को चार्जिंग पर रखने से फोन की बैटरी जरूरत से ज्यादा गर्म हो सकती है और इससे फोन में ब्लास्ट हो सकता है और आग भी लग सकती है.