सबसे पहले बात Tork Kratos R की करें तो इस इलेक्ट्रिक बाइक में 4 Kwh लिथियम-आयन बैटरी पैक लगाया गया है. इसमें एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है जो 9.0 Kw का पावर और 38 Nm का टॉर्क जनरेट करती है. इस बाइक की अधिकतम स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा है. दावा किया जा रहा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह बाइक 180 किलोमीटर की रेंज तक देती है. इस की कीमत 1.17 लाख रुपये से प्रारंभ होती है.
2
वहीं दूसरी अहम बाइक RV400 में 3KW (मिड ड्राइव) मोटर मिलती है जो 72V, 3.24KWh लिथियम-आयन बैटरी से चलती है. Revolt Motors का दावा है कि इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 85kmph है. कंपनी के मुताबिक लीथियम-आयन बैटरी को 4.5 घंटे में जीरो से 100 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है और प्रति चार्ज यह लगभग 150 किमी की रेंज ऑफर करेगी. इस बाइक की कीमत 1.25 लाख रुपये है. खास बात यह है कि इसके साथ ईवी पॉलिसी के तहत सब्सिडी भी मिलती है.
3
Oben ने हाल ही में इस इलेक्ट्रि बाइक को लॉन्च किया है. इसकी शुरुआती कीमत 99,999 रुपये है. Oben Rorr की डिलीवरी जुलाई में शुरू होगी. इस बाइक की खास बात यह है कि इसमें एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया हुआ है जो बाइक की स्पीड, बैटरी चार्ज स्थिति, राइडिंग रेंज समेत कई जानकारी देती है. यह बाइक 2 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है. बाइक में परफॉर्मेंस और रेंज के लिए तीन राइडिंग मोड दिए गए है. यह सिंगल चार्ज में 150 किमी तक की रेंज देती है.
4
इस रिवॉल्ट RV 300 में 1500 वाट का मोटर मिलता है. इसकी टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रतिघंटा है. 2.7 किलोवाट आवर की लिथियम आयन बैटरीज इसमें दी गई है, जोकि रिमूवेबल है. इस बाइक की टोटल रेंज 180 किलोमीटर प्रति चार्ज है. लगभग 4 घंटे में इसकी बैटरी फुल चार्ज हो जाती है। इसमें फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक मिल जाते हैं. फ्रंट में यूएसडी शॉकअप भी दिए गए हैं. रिवॉल्ट RV 300 का एक्स शो रूम प्राइस लगभग 95,000 रूपये है.
5
क्रिडनर में 5.5 किलोवॉट की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है. इसकी टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रतिघंटा की है. जीरो से 60 की स्पीड यह बाइक 8 सेकंड में प्राप्त कर लेती है. इको मोड में यह 110 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यह बैटरी 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. यह सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर का रेंज कवर करती है. वन इलेक्ट्रिक Kridnr का एक्स शो रूम प्राइस लगभग 1,29,000 रुपये है.