देश की पहली Hydrogen से चलने वाली कार, पॉल्यूशन कम और EV से तेज !

जल्द बाजार में होगी देश की पहली Green Hydrogen Fuel Cell से चलने वाली कार "MIRAI".

यह कार Toyota-Kirloskar ने तैयार की है. चलिए जानते हैं कि क्या है इस कार को लॉन्च करने का मकसद.
 

हाइड्रोजन से चलने वाली पहली कार

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी ने 16 मार्च को बुधवार को देश में हाइड्रोजन से चलने वाली कार यानी फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की. इस पायलट प्रोजेक्ट में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की FCEV टोयोटा मिराई कार शामिल होगी.

टोयोटा ने तैयार की कार

इस गाड़ी का भारतीय सड़कों और जलवायु परिस्थितियों में टेस्ट किया जाएगा. टोयोटा ने इस कार को  इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (ICAT) के साथ मिलकर तैयार किया गया है. यह देश की पहली Green Hydrogen Fuel Cell से चलने वाली कार है.
 

मिलेगी कमाल की स्पीड

इस गाड़ी में 5 मिनट में भरेगा हाइड्रोजन और इसके बाद यह 550 किलोमीटर चलेगी.

EV से है तेज

इलेक्ट्रिक व्हीकल की तुलना में इसकी स्पीड ज्यादा बताई जा रही है. यह देश की पहली परियोजना होगी जिसका मकसद हाइड्रोजन, एफसीईवी टेक्नोलॉजी के बारे में जागरुकता फैलाना और भारत में हाइड्रोजन आधारित सोसायटी की सहायता के लिए इसके फायदों का प्रसार करना है.

पॉल्यूशन कम करेंगी ये गाड़ियां

हाइड्रोजन फ्यूल की सेल कारों से आम पेट्रोल या डीजल वाली कारों की तुलना में कम उत्‍सर्जन होता है. क्योंकि वे आम इंजनों से जुड़ी ग्रीनहाउस गैसों की के बजाय सिर्फ पानी और कुछ ताप का उत्सर्जन करते हैं.