30 Days Plan Rule: अब नहीं चलेगी टेलीकॉम कंपनियों की मनमानी, अब 30 दिन तक चलेंगे रीचार्ज प्लान

TRAI के नए नियमों के बाद अब टेलीकॉम कंपनियों ने अपने पोर्टफोलियो में कुछ नए प्लान्स शामिल किए है.

डीएनए हिंदी: सभी टेलीकॉम कंपनियों के प्लान्स 28 दिन के होते हैं जिसको लेकर लंबे वक्त से विवाद थे लेकिन TRAI के आदेश के बाद सभी टेलीकॉम कंपनियों के एक महीने की वैलिडिटी वाले कुछ प्लान्स सामने आए हैं. सभी ने अपने प्लान्स की लिस्ट में 30 दिन वाले प्लान्स जोड़ दिए हैं तो चलिए जानते हैं कि आखिर वे प्लान्स कौन-कौन से हैं.

TRAI 30 Days Plan Decision

दरअसल, यूजर्स की शिकायत के बाद TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को ऐसे रिचार्ज प्लान्स जारी करने का आदेश किया था. इससे पहले तक ज्यादातर प्लान्स में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी. 

BSNL & MTNL 30 Days Plan

30 दिनों की वैलिडिटी के साथ BSNL का रिचार्ज प्लान भी सामने आया है जो कि 199 रुपये में आता है जबकि एक महीने की वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत 229 रुपये है. वहीं MTNL की बात करें तो कंपनी 151 रुपये और 97 रुपये के दो प्लान्स ऑफर करती है. 

Jio 30 Days Plan

इसके अलावा रिलायंस जियो ने एक महीने की वैलिडिटी वाला 259 रुपये का प्लान एड किया है. इस रिचार्ज प्लान में आपको डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स, डेली 100 SMS और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है. वहीं 30 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान 296 रुपये में आता है. इस प्लान में कंज्यूमर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी के लिए 25GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 SMS मिलते हैं.

Airtel 30 Days Plan

एयरटेल के पोर्टफोलियो में 128 रुपये और 131 रुपये के दो प्लान्स शामिल हैं. 128 रुपये में आपको 30 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. इसमें लोकल और STD कॉल्स 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से मिलती हैं. वहीं नेशनल वीडियो कॉल 5 पैसे प्रति सेकेंड, डेटा 50 पैसे प्रति MB और SMS (1 रुपये लोकल और 1.5 रुपये STD) के रेट से होगा. इसके अलावा 131 रुपये के प्लान में आपको ये सभी सर्विसेस एक महीने की वैलिडिटी के साथ मिलेंगी. 

Vi 30 Days Plan

वोडाफोन आइडिया (Vi) का 30 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान 137 रुपये का है. इसमें कंज्यूमर्स को 10 लोकल नाइट मिनट्स, 2.5 पैसे प्रति सेकेंड के रेट से कॉलिंग, 1 रुपये और 1.5 रुपये के रेट से लोकल व STD SMS बेनिफिट्स मिलते हैं. एक महीने के लिए ये सभी सर्विसेस 141 रुपये के रिचार्ज प्लान में मिलेंगी.