Realme के 108 MP कैमरे वाले स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट, आज ही उठाएं फायदा

Realme के इन स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है. खास बात यह है कि ये दोनों ही आकर्षक फीचर्स के साथ आते हैं.

डीएनए हिंदी: अगर आप अपने लिए एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो Realme 9 सीरीज के स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं. कंपनी की वेबसाइट पर इस वक्त Realme 9 और Realme 9 5G हैंडसेट को 1 हजार रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है.

Realme 9 Smartphone

8GB तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले रियलमी 9 की शुरुआती कीमत 17,999 रुपये है. इस फोन में आपको 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा. वहीं, रियलमी 9 5G 6जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. यह फोन कंपनी की वेबसाइट पर 15,999 रुपये की स्टार्टिंग प्राइस के साथ मौजूद है. 1 हजार रुपये का डिस्काउंट केवल प्रीपेड ऑर्डर्स के लिए है.

क्या है फोन का डिस्प्ले

फोन में कंपनी 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.4 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 360Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है. फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है. प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट देखने को मिलेगा.

कैसा है फोन का कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन में 108 मेगापिक्सल का AI ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है. यह बैटरी 33 वॉट की डार्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. ओएस की बात करें तो रियलमी का यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड रियलमी UI 3.0 पर काम करता है. 

रियलमी 9 5G के भी है दिलचस्प फीचर्स

इस फोन में आपको 2400x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले देखने को मिलेगा. फोन में मिलने वाला यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 180Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है. कंपनी इस 5G फोन को दो वेरिएंट- 4जीबी+64जीबी और 6जीबी+128जीबी में ऑफर करती है. 

क्या हैं फोन की खासियतें

मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 5G प्रोसेसर पर काम करने वाले इस फोन में 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल AI कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है. रियलमी के इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.