trendingPhotosDetailhindi4004685

108 मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ Vivo ने लॉन्च किए दमदार स्मार्टफोन, देखें फीचर्स

आज लॉन्च हुए हैं Vivo की V-सीरीज के V23 Pro और V23. बीते हफ्ते Vivo ने पेश किया था लगभग 16 हजार कीमत वाला Vivo Y21T स्मार्टफोन.

  •  
  • |
  •  
  • Jan 05, 2022, 02:47 PM IST

नए साल की शुरुआत से ही Vivo स्मार्टफोन्स की चर्चा है. ये चीनी कंपनी एक के बाद एक अपनी स्मार्टफोन सीरीज के नए वेरिएंट लॉन्च कर रही है. ये फोन बजट में भी हैं और फीचर्स भी दमदार बताए जा रहे हैं-
 

1.5G स्मार्टफोन

5G स्मार्टफोन
1/4

ये 5G स्मार्टफोन हैं, जिनमें 50MP (mega pixel) का सेल्फी कैमरा और 108 MP का रियर लेंस दिया गया है. साथ ही मैक्रो और अल्ट्रा वाइड सेंसर भी मौजूद है. Vivo V23 Pro 13 जनवरी और V23 19 जनवरी से ऑनलाइन सेल के लिए उपलब्ध होंगे. 
 



2.V23 Pro और V23

V23 Pro और V23
2/4

दोनों ही फोन सनशाइन गोल्ड और स्टारडस्ट ब्लैक कलर में आएंगे. इनमें आपको 6.56 और 6.44 इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. V23 Pro की कीमत जहां 38,990 रुपये रखी गई है, वही V23 का शुरुआती मार्केट प्राइज 29,990 रुपये है.



3.Vivo Y21T

Vivo Y21T
3/4

इससे पहले हाल ही में Vivo Y21T को भी भारत में लॉन्च किया गया है. इसमें 5000 mAh की बैटरी और 18 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. इसकी शुरुआती कीमत 16,490 रुपये रखी गई है. ये स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लू और पर्ल व्हाइट कलर में उपलब्ध है. 



4.50 मेगापिक्सल रियर कैमरा

50 मेगापिक्सल रियर कैमरा
4/4

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. इसमें 6.58 इंच की फुल एचडी स्क्रीन मिलती है. फोन में फ्रंट सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरा है. 



LIVE COVERAGE