Vivo Y30 5G: वीवो ने लॉन्च किया मिड रेंज का बेहतरीन Smartphone, जानिए क्या होंगे इसके बड़े फीचर्स

Vivo Y30 5G भारत में लॉन्च हो गया है और इसका कैमरा और प्रोसेसर बेहतरीन माना जा रहा है. ऐसे में मिड रेंज में यह फोन धमाका कर सकता है.

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Vivo लगातार अपने नए फोन लॉन्च कर रही है. इसी के तहत अब कंपनी ने Y-सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. कंपनी ने अपने नए बजट 5G स्मार्टफोन Vivo Y30 5G को लॉन्च कर है. ऐसे में संभावनाएं हैं कि Y30 5G के जल्द ही भारत आने की संभावना है और यह भारत के मिड रेंज के यूजर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. 

Vivo Y30 5G Launch

स्पेसिफिकेशन के मामले में Y30 5G एक मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट पैक करता है. चिपसेट को 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. फोन 2GB एक्सटेंडेड रैम को सपोर्ट करता है. माइक्रोएसडी कार्ड से फोन के स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है.

Vivo Y30 5G Camera

पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप है. फोन में 2MP मैक्रो कैमरा के साथ f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का मेन कैमरा है.  Y30 5G में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा है. ऐसे में आप आसानी से एक बेहतरीन  कैमरा सेंट्रिक फोन प्राप्त कर सकते हैं.

Vivo Y30 5G Battery & Display

Vivo Y30 5G फोन 5000 एमएएच बैटरी पैक करता है, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 6.51 इंच का आईपीएस एलसीडी है जिसका रिज़ॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है. फ्रंट कैमरे के लिए टॉप पर वॉटरड्रॉप नॉच है. फोन एक स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट का भी सपोर्ट करता है. इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89 फीसदी है.

Vivo Y30 5G Features

Vivo Y30 5G में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और AI फेस अनलॉक सपोर्ट है. यह एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक, डुअल-सिम, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, आदि के साथ आता है. फोन का वजन लगभग 193 ग्राम है और यह 8.25 मिमी मोटा है. यह एंड्रॉइड 12 पर बेस्ड फनटच ओएस 12 पर चलता है. 

Vivo Y30 5G Price

गौरतलब है कि वीवो का यह फोन थाईलैंड में लॉन्च हुआ है. Vivo Y30 5G के सिंगल स्टोरेज वेरिएंट जिसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज है की कीमत THB 8699 है. यह मोटे तौर पर 18,950 रुपये के बराबर है. ऐसे में यह फोन मिड रेंज के यूजर्स के लिए बेहतरीन हो सकता है.