WhatsApp का बड़ा अपडेट, वीडियो कॉल्स में मिलेगा ये नया इफेक्ट, साथ ही 10 अनोखे फिल्टर्स

WhatsApp Features: WhatsApp ने वीडियो कॉलिंग अनुभव को और मजेदार और इंटरैक्टिव बनाने के लिए कुछ नए फीचर्स लॉन्च किए हैं. इन फीचर्स में यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान विभिन्न फिल्टर्स और बैकग्राउंड बदलने के विकल्प दिए गए हैं.

वहीं ये नए अपडेट्स वीडियो कॉल को न केवल अधिक आकर्षक बनाते हैं, बल्कि यूजर्स को अपनी बातचीत के मूड के अनुसार वीडियो कॉलिंग का आनंद लेने में भी मदद करते हैं. WhatsApp ने अपने वीडियो कॉलिंग फीचर में नए फिल्टर्स जोड़े हैं, जिससे यूजर्स अपनी कॉल को और क्रिएटिव और स्टाइलिश बना सकते हैं. ये फिल्टर्स वीडियो कॉल्स में कलर और इफेक्ट्स का स्प्लैश जोड़ते हैं, जिससे वीडियो कॉल का अनुभव बेहतर हो जाता है.

इसमें 10 फिल्टर्स हैं शामिल 

इस फीचर में लगभग 10 नए फिल्टर्स शामिल हैं, जैसे कि Warm, Cool, Black & White और Dreamy, जो हर वीडियो कॉल को एक अलग एहसास देते हैं. यूजर्स अपनी बातचीत के मूड के अनुसार इन फिल्टर्स का चयन कर सकते हैं, जिससे वीडियो कॉल का लुक और अधिक आकर्षक और इंटरैक्टिव हो जाता है.

बैकग्राउंड चेंज करने का है नया विकल्प

वीडियो कॉल के दौरान अब यूजर्स अपने बैकग्राउंड को भी बदल सकते हैं. WhatsApp के इस नए फीचर से आप बैकग्राउंड में एक कैफे, समुद्री तट, या अपनी पसंद की कोई और जगह दिखा सकते हैं.

नए फीचर्स का इस्तेमाल है आसान

इसमें एक ब्लर इफेक्ट भी दिया गया है, जो आपकी प्राइवेसी बनाए रखने के लिए बैकग्राउंड को धुंधला कर सकता है. इन नए फीचर्स का इस्तेमाल करना बेहद आसान है. वीडियो कॉल के दौरान, यूजर्स को टॉप राइट कॉर्नर में दिए गए इफेक्ट्स आइकन पर क्लिक करना होगा. 
 

फिल्टर्स अपनी पसंद का चुन सकते हैं 

इसके बाद, उपलब्ध फिल्टर्स और बैकग्राउंड में से अपनी पसंद का चयन कर सकते हैं. ये फीचर्स रोलआउट बेसिस पर लॉन्च किए जा रहे हैं, और जल्द ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे.

WhatsApp फीचर्स को बना सकेंगे मजेदार

WhatsApp के ये नए फीचर्स वीडियो कॉलिंग को और ज्यादा मजेदार और कस्टमाइज्ड बनाने के उद्देश्य से पेश किए गए हैं. इससे यूजर्स को न केवल बेहतर कॉलिंग अनुभव मिलेगा, बल्कि वे अपनी बातचीत को भी अधिक इंटरैक्टिव बना सकेंगे.