लैपटॉप के कीबोर्ड पर F और J बटन पर क्यों बने होते हैं निशान? जान कर हो जाएंगे हैरान

आज के दौर में कंप्यूटर और लैपटॉप हर ऑफिस की जरूरत बन गए हैं, चाहे पढ़ाई हो या नौकरी, इसकी उपियोगिता हर क्षेत्र में है. लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है, कि इनके कीबोर्ड के F और J बटन पर दो छोटे-छोटे निशान क्यों होते हैं.

आकांक्षा सिंह | Updated: Oct 17, 2024, 02:54 PM IST

1

ये निशान किसी भी कीबोर्ड पर आसानी से दिख जाते हैं, चाहे वो पुराना हो या नया. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इन निशानों का उद्देश्य क्या है?

2

F और J पर ये निशान टाइपिंग की स्पीड बढ़ाने और बिना कीबोर्ड देखे सही बटन दबाने में मदद करते हैं.

3

ये निशान टच टाइपिंग में सहायता करते हैं, जहां बिना देखे टाइप करने के लिए उंगलियों की स्थिति का उपयोग किया जाता है.

4

F बटन पर बाएं हाथ की तर्जनी और J बटन पर दाएं हाथ की तर्जनी रखने से अन्य उंगलियां सही स्थान पर जाती हैं, जिससे टाइपिंग बेहतर होती है.

5

F और J बटन कीबोर्ड के मध्य में होते हैं, और इनके आसपास के बटन सबसे ज्यादा उपयोग में आते हैं. इसलिए इन्हें सही उंगलियों की स्थिति के लिए चुना गया.

6

टाइपराइटर के जमाने से ही इन निशानों का उपयोग हो रहा है, और इसे कंप्यूटर कीबोर्ड डिज़ाइन में भी अपनाया गया है.