YouTube Premium Free: मुफ्त में चाहिए यूट्यूब के प्रीमियम फीचर तो तुरंत डाउनलोड करें ये बेहतरीन ऐप्स

YouTube पर प्रीमियम फीचर्स के लिए लोगों को काफी पैसे देने पड़ते हैं लेकिन इन Apps के जरिए आप फ्री में वे सभी फीचर्स इस्तेमाल कर पाएंगे.

वीडियो स्ट्रीमिंग (Video Streaming) के मामले में दुनियाभर में सबसे ज्यादा लोकप्रिय ऐप YouTube है.इसके जरिए लोग किसी भी चीज के बारे में जानने के साथ ही पढ़ाई-लिखाई और मनोरंजन के काम तक करते हैं. इसे यूज करते वक्त लोगों को पहले यूट्यूब द्वारा प्रायोजित विज्ञापन भी देखने पड़ते हैं. इससे लोगों को अनेकों परेशानियां भी होती हैं लेकिन इनसे छुटकारा कैसे पाया जा सकता है यह एक बड़ा सवाल है. 

YouTube Premium

दरअसल, यदि लोग बिना विज्ञापन के वीडियो देखना चाहते हैं तो आपको यूट्यूब प्रीमियम का सबस्क्रिप्शन लेना होगा. हालांकि इसके लिए आपको एक मोटी रकम चुकानी होगी. अब सवाल यह  उठता है कि आप बिना किसी प्रीमियम सबस्क्रिप्शन के कैसे मुफ्त में बिना किसी विज्ञापन के वीडियो देख सकते हैं.

Free Premium Features

आपको बता दें कि इंटरनेट पर कई ऐसे ऐप्स हैं जहां YouTube प्रीमियम के फीचर्स का आनंद फ्री में ले सकते हैं. ऐसे में हम आपको ऐसी ही ऐप के बारे में बताने वाले हैं जो आपके वीडियो देखने के एक्सपीरियंस को बढ़ा सकती है. 

YouTube Vanced App

हम जिस ऐप की बात कर रहे हैं वह YouTube Vanced है. इससे यूजर्स एड-फ्री YouTube वीडियो देख सकते हैं. इसमें किसी भी तरह का सब्सक्रिप्शन चार्ज नहीं देना होता है. कुछ महीने पहले इस सर्विस को बंद करने की घोषणा कंपनी की ओर से की गई थी.

YouTube Vanced Million Users

इसकी लोकप्रियता भी काफी तेजी से बढ़ी है. एक रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में लाखों लोग इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं लेकिन गूगल से लीगल नोटिस मिलने के बाद कंपनी ने इस सर्विस को बंद करने की घोषणा की थी.

How to download YouTube Vance

इस ऐप को लोग आसानी थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोडर साइट से इंस्टॉल कर सकते हैं. इसे एंड्रॉयड फोन के लिए उपलब्ध करवाया गया है. हालांकि कंपनी ने कुछ समय पहले एक ट्वीट में कहा था कि लीगल नोटिस की वजह से आने वाले समय में इस ऐप के डाउनलोड लिंक को हटा दिया जाएगा. 

Other Apps

YouTube Vanced के अलावा दूसरे भी कई ऐप्स हैं जो ऐसे फीचर्स फ्री में देते हैं. इसमें अभी NewPipe और SkyTube काफी ज्यादा पॉपुलर है. इससे यूजर्स यूट्यूब प्रीमियम को बिना सब्सक्रिप्शन के यूज कर सकते हैं.