डीएनए हिंदी: अगर आपके पास साधारण या स्मार्टफोन होगा तो रिचार्ज तो करना पड़ता ही होगा. बिना रिचार्ज को न तो आप कॉलिंग कर सकते और न ही इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल. इसके लिए आपको हर महीने रिचार्ज कराना ही पड़ता होगा. ऐसे में अगर बार-बार के इस रिचार्ज से छुटकारा पाना है तो Airtel लॉन्ग टर्म के लिए बेहतर प्लान लेकर आया है. जिससे आपको बार-बार रिचार्ज नहीं कराना पड़ेगा.
एयरटेल के पोर्टफोलियों में आपको कई रिचार्ज (Airtel Recharge plans) के ऑप्शन दिए गए हैं. कंपनी तीन ऐसे प्लान पेश कर रही है, जिसमें यूजर्स को एक साल (365 दिन) की वैलिडिटी मिलेगी.
Mobile Recharge Plans: 1799 रुपयें में सबसे सस्ता प्लान
एयरटेल का एक साल के लिए सबसे सस्ता प्लान 1799 रुपयें में मिल रहा है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल, नेशनल और रोमिंग कॉल का फायदा मिलेगा. कुल 24GB डेटा पूरी वैलिडिटी के लिए और प्रतिदिन 100 मैसेज भी फ्री करने को मिलेंगे. इस रिचार्ज पैक में यूजर्स को कोई OTT सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा.
ये भी पढ़ें- कृपया ध्यान दें! 1 फरवरी से होने वाले हैं 5 बड़े बदलाव, बजट से पहले जान लें फायदा होगा या नुकसान
2,999 रुपये के प्लान में मिलेगी ये सुविधा
एयरटेल का दूसरा प्लान 2999 रुपये में आता है और इसकी वैलिडिटी भी 365 दिन की होगी. इस पैक में यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री वॉइस कॉलिंग, जिसमें वह देशभर में लोकल, एसडीटी और रोमिंग कॉल कर सकते हैं. साथ ही 2GB डेटा प्रतिदिन और डेली 100 SMS भी फ्री मिलेंगे. साथ में ग्राहक एक साल तक Disney+ Hotstar का सब्सक्रिफ्शन भी मुफ्त पा सकते हैं.
Airtel का सबसे महंगा प्लान
एक साल के लिए कंपनी सबसे महंगा प्लान 3,359 रुपये में दे रही है. इसमें यूजर्स को एक साल की वैलिडिटी के लिए फ्री कॉलिंग, 2GB/Day डेटा और 100 SMS बेनिफिट्स मिलेंगे. साथ ही ग्राहक को Prime Video Mobile Ediction और Disney+ Hotstar का एक साल के लिए एक्सेस मिलेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.