डीएनए हिंदी: लोग अपने पैशन के लिए क्या-क्या नहीं करते. कुछ लोगों को कार, बाइक्स का जबर्दस्त शौक होता है. कुछ इसमें से प्रोफेशनल रेसर भी बनना चाहते हैं लेकिन करियर उन्हें दूसरे मोड़ पर ले जाता है. कुछ ऐसा ही नजारा इन दिनों बिहार की सड़कों पर देखने को मिल रहा है. जहां एफ 1 कार जैसे दिखने वाले व्हीकल पर एक लड़का दूध के कंटेनर ले जाता नजर आ रहा है. इस युवक ने हेलमेट और काली जैकेट भी पहनी हुई है. 'रोड्स ऑफ मुंबई' नाम के ट्विटर हैंडल से इसका वीडियो शेयर किया गया है. 'रोड्स ऑफ मुंबई' ने कैप्शन में लिखा है- जब आप फॉर्मूला 1 ड्राइवर बनना चाहते हैं लेकिन फैमिली को सपोर्ट करने की वजह से डेयरी बिजनेस करना पड़ता है.
आनंद महिंद्रा ने की पैशन की तारीफ
अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए चर्चा में रहने वाले महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) इस वीडियो और ड्राइवर से काफी प्रभावित नजर आए. उन्होंने ट्विटर पर कहा, "मुझे यकीन नहीं है कि यह वाहन सड़क के नियमों को पूरा करता है लेकिन मुझे उम्मीद है कि व्हील्स के लिए उनका जुनून 'अनियंत्रित' रहेगा... यह सबसे अच्छी चीज है जिसे मैंने लंबे समय में देखा है. मैं इस सड़क योद्धा से मिलना चाहता हूं. आनंद महिंद्रा के ट्वीट के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आई हैं. कुछ लोगों का कहना है कि यह व्हीकल सड़क सुरक्षा की चुनौती बन सकते हैं तो वहीं कुछ ने इसकी तारीफ की है.
क्या है यह फॉर्मूला 1 कार?
इस व्हीकल को 'ट्राइक' कहा जाता है. यह एक ऐसा वाहन है जिसमें तीन पहिए होते हैं. यह ज्यादातर एक प्रोजेक्ट व्हीकल होता है जिसे लोग बनाते हैं और मॉडिफाई करते हैं. इस व्हीकल को दो इन्वर्टर की बैटरी से चलाया जा सकता है. युवक की ट्राइक में यह आगे की ओर देखी जा सकती हैं. इसमें काफी अच्छी स्पीड भी मिलती है.
यह भी पढ़ें: Mizoram में जाम में फंसे लोगों ने पेश की मिसाल, Anand Mahindra बोले- क्या शानदार तस्वीर है
नियमों को पूरा नहीं करते
हालांकि ऐसे वाहन नियमों को पूरा नहीं करते हैं. कानूनी रूप से भी ये सड़क पर चलने के लिए नहीं हैं. यदि ग्राहक वाहन को मॉडिफाई करना चाहते हैं तो उनका उपयोग केवल निजी संपत्तियों जैसे रेस ट्रैक या खुले मैदान में किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: आनंद महिंद्रा ने Twitter पर शेयर किया वीडियो, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को टैग करते हुए लिखा- क्या आइडिया है...
ऑटोमोबाइल निर्माताओं द्वारा बनाए गए वाहनों को कुछ मानदंडों को पूरा कर नियमों का पालन करना होता है. उदाहरण के लिए फोर व्हीलर्स में अब एबीएस और ड्यूल एयरबैग अनिवार्य हैं. इसके अलावा, मॉडिफाईड व्हीकल में बीमा संबंधी दिक्कतें आ सकती हैं. ऐसे व्हीकल पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है लेकिन मॉडिफाई कराना चाहते हैं तो आरटीओ से संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: EV मार्केट में आज नया धमाका करने वाली है Tata Motors, लॉन्च हो सकती हैं ये बेहतरीन कारें
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.