डीएनए हिंदी: गेमिंग लवर्स के लिए एक बेहद ही अच्छी ख़बर है. अब android game का मज़ा विंडोज़ LAPTOP और PC पर भी उठा सकेंगे. इसके बारे में गूगल ने जानकारी दे दी है. ‘द वर्ज’ के अनुसार मानें तो गूगल अगले साल तक विंडोज़ PC LAPTOP के लिए Android Game लाने का प्लान कर रहा है. जिससे गेम प्लेयर्स android games को अन्य device पर भी खेल सकेंगे.
प्लेयर्स के लिए गूगल ने किया तैयार
Android Game का क्रेज़ लगभग सभी में देखने को मिल जाता है. लेकिन इन games को खेलने के लिए android का होना बेहद ज़रूरी है. लेकिन अब गूगल ने इसे सबके लिए सहूलियतभरा बनाने का सोच लिया है. इसी बारे में Android और Google Game के गूगल प्रोडक्ट डायरेक्टर ग्रेग हार्टरेल ने एक वेबसाइट को दिए गए इंटर्व्यू में बताया कि इसे गूगल की तरफ़ से तैयार किया गया है.हार्टरेल ने कहा कि हम गेम प्लेयर्स तक उनके पसंदीदा android games को पहुंचाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं. हम इसे अन्य प्लेटफ़ॉर्म पर भी लाने की तैयारी में जुट गए हैं.
Desktop पर उठा सकेंगे गेम का मजा
desktop या laptop पर Android Game लाने के बारे में गूगल के प्रवक्ता ऐलेक्स गार्सिया-कुमर्ट ने ‘द वर्ज’ को दिए गए इंटर्व्यू में बताया कि गूगल ने इस application को खुद पूरी तरह से तैयार किया है. इसमें कोई और पार्ट्नर नही है, जिससे यह पूरी तरह से गूगल का है. आने वाला ऐप्लिकेशन प्लेयर्स को फ़ोन, टैबलेट के अलावा PC या laptop पर भी गेम के लिए सपोर्ट करेगा.
द गेम अवार्डस के लिए किया गया है तैयार
रिपोर्ट में बताया गया कि अगले साल रिलीज़ करने के लिए गूगल द गेम अवार्डस के लिए ऐप को तैयार कर रहा है. फ़िलहाल यह अभी तक साफ़ नही है कि गूगल android ऐप को विंडोज़ में लाने के लिए किस टेक्नॉलजी का इस्तेमाल कर रहा है, हालांकी क्लाउड से स्ट्रीमिंग के बजाय गेम लोकल तरीक़े से चलेंगे. यह एक तरह का देसी विंडोज़ ऐप होगा, जो विंडोज़ 10 या अन्य अपडेटेड विंडोज़ को ही सपोर्ट करेगा.
गूगल ने माइक्रोसॉफ़्ट के android ऐप की टेस्टिंग विंडोज़ 11 PC पर करने के बाद ऐप को खुद ही डिस्ट्रिब्यूट करने की घोषणा कर दी है