Apple बंद करने वाला है 20 साल पुराना अपना ये गैजेट, इसके फीचर्स ने यूजर्स को बनया था दीवाना

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 11, 2022, 11:10 PM IST

Apple ने अपने सबसे लोकप्रिय गैजेट्स में से एक यानी iPods को बंद करने का ऐलान कर दिया है.

डीएनए हिदी: Apple ने 20 साल पहले आईपॉड लॉन्च किया था लेकिन आज की तरह जब लोगों के पास अच्छा स्मार्टफोन पहले नहीं मिलता था तो उनका विश्वास Apple  पर अडिग था. ऐसे में हर तरह की सुविधा देने वाले एप्पल ने मना कर दिया है. आईफोन मेकर्स ने घोषणा की है कि वह आईपॉड टच को बंद कर देगा, जो प्रोडक्ट लाइन के आखिरी अवशेष है जो पहली बार 23 अक्टूबर, 2001 को सेल के लिए उपलब्ध कराया गया था.

बंद होने वाला है iPod

आपको बता दें कि 21 सालों में, Apple ने iPod के कई एडिशन लॉन्च किए लेकिन प्रोडक्ट को धीरे-धीरे इसके दूसरे प्रोडक्ट, खासतौर से iPhone ने पीछे कर दिया. कंपनी ने  iPod क्लासिक बनाना बंद कर दिया. आईफोन क्लासिक एक क्लिक व्हील वाला एडिशन था और इसमें एक छोटी स्क्रीन मिलती थी जो 2014 में ओरिजन एडिशन के जैसी थी और 2017 में, Apple ने अपने सबसे छोटे म्यूजिक प्लेयर, iPod नैनो और iPod Shuffle बनाना बंद कर दिया.

UP DGP Mukul Goel Removed: विभागीय कामों में लापरवाही के आरोप में नापे गए डीजीपी

कब हुई थी इसकी शुरुआत

पॉपुलर एमपी3 प्लेयर ने 2001 में शुरुआत की और इसकी क्षमता 1,000-ट्रैक की है. Apple की स्ट्रीमिंग सर्विस, Apple Music के पास अब 90 मिलियन से ज़्यादा गाने उपलब्ध हैं. टोनी फडेल ने इसे डिजाइन किया, जिन्होंने बाद में आईफोन का आविष्कार किया था.

Raj Thackeray की अयोध्या यात्रा पर देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Apple Apple iPhone 13