Ayodhya Airport Updates: तय हो गई है तारीख, इस दिन उतरेगी अयोध्या के श्रीराम एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 13, 2023, 07:47 PM IST

Maryada Purushottam Shri Ram Airport Updates: अयोध्या में राम मंदिर की झलक देने वाला मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट तैयार किया गया है, जिस पर इंडिगो घरेलू विमान सेवाओं की शुरुआत करेगी. पढ़ें अंबरीश की ये रिपोर्ट.

डीएनए हिंदी: Ayodhya News- उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के लिए राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने से पहले ही एक और अच्छी खबर सामने आ गई है. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की जन्म भूमि के दर्शन करने के लिए अब लोग विमान सेवा का भी सहारा ले पाएंगे. इंडिगो एयरलाइंस ने बुधवार को अयोध्या एयरपोर्ट से दिल्ली और अहमदाबाद के लिए घरेलू विमान सेवाएं शुरू करने की घोषणा कर दी है. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ये उड़ान शुरू करने की तारीख भी तय कर दी गई है. हवाई अड्डे पर पहली फ्लाइट 30 दिसंबर को दिल्ली से उड़कर लैंड करेगी, जबकि इसके बाद पहले दिल्ली और फिर अहमदाबाद के लिए उड़ान शुरू की जाएगी.

दिल्ली के लिए 6 जनवरी से शुरू होगी उड़ान

इंडिगो ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा है कि दिल्ली से पहली फ्लाइट 6 जनवरी को अयोध्या से लिए उड़ान भरेगी, जबकि इसके बाद 11 जनवरी से अहमदाबाद से उड़ान शुरू होगी. दिल्ली से 6 से 9 जनवरी तक रोजाना केवल एक ही उड़ान अयोध्या जाएगी, लेकिन 10 जनवरी से दिल्ली-अयोध्या के बीच इंडिगो रोजाना उड़ान शुरू करेगा. अहमदाबाद के लिए हफ्ते में तीन दिन उड़ान संचालित की जाएगी. हालांकि बाद में पैसेंजर संख्या बढ़ने पर इसमें बढ़ोतरी की जा सकती है.

इंडिगो का 86वां घरेलू डेस्टिनेशन बन जाएगा अयोध्या

इंडिगो एयरलाइंस के हेड ऑफ ग्लोबल सेल्स विनय मल्होत्रा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के अयोध्या के लिए फ्लाइट के संचालन की शुरुआत के साथ ही यह कंपनी का 86वां घरेलू और कुल 118वां डेस्टिनेशन बन जाएगा. इंडिगो इस बात से बेहद खुश है कि उसके 6E नेटवर्क को अयोध्या के लिए पहली उड़ान सेवा संचालित करने का गौरव मिलने जा रहा है. इन उड़ान के लिए टिकट बुकिंग शुरू कर दी गई है.

जनवरी में होगा राम मंदिर का उद्घाटन, भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद

अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बन रहे भव्य मंदिर का निर्माण कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है. मंदिर का उद्घाटन और राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह 22 जनवरी 2024 की तारीख और 12.20 मिनट बजे होगा. अभिजीत मुहूर्त में यह कार्यक्रम होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भाग लेंगे. राम मंदिर उद्घाटन से पहले और बाद में अयोध्या में श्रीराम भक्तों के लाखों की संख्या में उमड़ने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में विमान सेवा शुरू होने से श्रद्धालुओं को बड़ी सुविधा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

INPUT- Ambrish

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.