Best Air Cooler: आग बरसा रही है गर्मी, इन कंपनियों के कूलर देंगे इतनी ठंडक कि ओढ़ लेंगे रजाई!

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 27, 2023, 01:34 PM IST

Best Air Cooler For Summer

Best Cooler For Summers: अगर इस चिलचिलाती गर्मी में राहत पाना चाहते हैं तो आपके लिए कुछ खास कूलर बेहतरीन साबित हो सकते हैं.

डीएनए हिंदी: देश में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. लोग गर्मी से बचने के लिए सीलिंग फैन से लेकर टेबल फैन, कूलर और एसी तक खरीद रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी गर्मी से बचना चाहते हैं कि तो आप खास कूलर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप कुछ खास कंपनियों के बेहतरीन कूलर (Buy Best Air Cooler) खरीद सकते हैं जो कि आपकी जेब पर भारी भी नहीं पड़ेगे और आपको गर्मी से भी राहत देंगे. 

Bajaj 36L Personal Cooler Room

बेहतरीन कूलर की बात करने पर बजाज का नाम सबसे पहले आता है. बजाज का Bajaj 36L Personal Cooler आपको टर्बो फैन टेक्नोलॉजी के लैस होकर मिलता है. इस कूलर को भी आप आसानी से मूव कर सकते हैं. बता दें कि कूलर प्लास्टिक के मटेरियल से बना है जिसे इको फ्रेंडली माना जा रहा है.

MG ने भारत में लॉन्च कर दी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, Tata Tiago को देगी टक्कर

Symphony Air Cooler for Room

सिफ्नी के इस एयर कूलर की सबसे खास बात यह है कि इसके इस्तेमाल पर बिजली का बिल कम आता. यह Symphony Air Cooler 27 लीटर की टैंक क्षमता के साथ आता है. इस कूलर को लगाकर आप गर्मी में भी ठंडी हवा का लुफ्त उठा सकते हैं. आपको गर्मी से जबरदस्त राहत मिलेगी. 

मारुति फ्रोंक्स हुई लॉन्च, यहां जानें इस धांसू कार के सभी वेरिएंट्स की कीमत

Casa Copenhagen, 75 L Air Cooler

Casa का यह 75 लीटर की कैपेसिटी वाला एयर कूलर है, जो बहुत ही फ़ास्ट कूलिंग करता है. इस Cooler For Home में मीडियम कूलिंग हाई डेंसिटी हनीकॉम्ब पैड है, जो घंटों तक बेहतर और लंबे समय तक कूलिंग प्रदान देता है और बिजली का बिल भी कम ही आता है.

अब 4 फोन में चला सकेंगे एक ही WhatsApp अकाउंट, Meta ने दिया ये काम का फीचर

Hindware Desert Air Cooler

Hindware के इस Best Room Cooler की बॉडी एक्रिलोनिट्राइल ब्यूटाडाइन स्टाइरी है, जो काफी ड्यूरेबल मानी जाती है. यह 3800 m³/hr तक हाई एयर डिलीवरी देता है, जिससे कमरे के हर कोने में ठंडक बनी रहती है और गर्मी से राहत मिलती है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.