Samsung Galaxy S20 FE 5G फोन पर हुई बड़ी कटौती, मात्र 29,999 रुपये में घर लेकर जाएं

नेहा दुबे | Updated:Oct 04, 2022, 03:56 PM IST

Samsung Galaxy S20 FE

अगर आप Samsung Galaxy S20 FE 5G फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो बता दें इस वेबसाइट पर यह मात्र 29,999 रुपये में मिल रहा है.

डीएनए हिंदी: सैमसंग का सबसे शानदार फोन काफी कम दाम पर मिल रहा है. दरअसल सैमसंग इंडिया के ऑफिशियल वेबसाइट पर  74,999 रुपये में मिलने वाला Galaxy S20 FE 5G फोन सिर्फ 29,999 रुपये में मिल रहा है. ऑफर बैनर के मुताबिक ग्राहक इस फोन को खरीद कर 45,000 रुपये की बचत कर सकते हैं.

सैमसंग ने पेश की डील

दिवाली को देखते हुए बहुत से ई-कॉमर्स वेबसाइट हाल में ऑफर पेश कर रहे हैं. सैमसंग ने भी दिवाली के मौके पर FOMO डील की पेशकश की है. कंपनी फिलहाल अपने प्लैटफॉर्म पर कई तरह के ऑफर पेश कर रही है. इस ऑफर में खास बात ये है कि सैमसंग गैलेक्सी S20 FE 5G पर काफी बड़ा डिस्काउंट दे रहा है. कुछ समय पहले सैमसंग इंडिया के ऑफिशियल वेबसाइट पर इस फोन को 74,999 रुपये में बेचा जा रहा था. फिलहाल इस वेबसाइट पर यह मात्र 29,999 रुपये में मिल रहा है. अगर ग्राहक इस फोन को ऑफर के तहत खरीदते हैं तो उन्हें 45,000 रुपये का फायदा होगा.

सैमसंग गैलेक्सी S20 FE 5G के फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी S20 FE 5G में 6.5 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. यह 120hz के रिफ्रेश रेट और 240Hz के टच सैंपलिंग के साथ आता है. इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है. ये फोन 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. हालांकि आप चाहें तो इसकी स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं.

सैमसंग गैलेक्सी S20 FE 5G का कैमरा

सैमसंग गैलेक्सी S20 FE 5G में कैमरे के तौर पर दमदार ज़ूम क्वालिटी दी गई है. यूजर इसमें सिंगल टेक फीचर के जरिए एक क्लिक में 14 अलग-अलग फॉर्मेट के फोटो और वीडियो खिंच सकते हैं. फोन के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है. यह फोन कैमरे के मामले में वाकई शानदार है. इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 4K वीडियो और 60fps वाला 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

यह फोन तीन कलर ऑप्शन क्लाउ नेवी, क्लाउ मिंट और क्लाउट लैवेंडर में मौजूद है. ये स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आता है जिससे यह डस्ट और वाटर प्रूफ है. फोन में  4,500mAh की बैटरी दी गई है. यह 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसमें 2.0 का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.

यह भी पढ़ें:  अब दो नहीं तीन बेटियों को मिलेगा Sukanya Samriddhi Yojana का लाभ, होगी अच्छी कमाई

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Samsung Samsung Galaxy S22 samsung galaxy s20 fe